मंत्रालय में मामूली फेरबदल करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने श्यामपद मुखोपाध्याय से आवास विभाग ले लिया और राज्य मंत्री अरूप बिस्वास को स्वतंत्र प्रभार देते हुए मंत्री बनाया.
राज्य सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि आवास एवं युवा मामलों के राज्य मंत्री बिस्वास अब आवास मंत्री होंगे और उनके पास युवा मामलों के विभाग के साथ स्वतंत्र प्रभार होगा.
आवास मंत्री मुखोपध्याय को बाल विकास विभाग सौंपा गया है. बाल विकास विभाग इससे पहले सावित्री मित्रा के पास था जो कैबिनेट में अब महिला एवं सामाजिक कल्याण मंत्री होंगी.