scorecardresearch
 

माली: तख्तापलट करने वाले नेताओं के समर्थन में मार्च

माली में सैन्य तख्तापलट करने वाले नेताओं के समर्थन में हजारों लोगों ने मार्च निकाला.

Advertisement
X

माली में सैन्य तख्तापलट करने वाले नेताओं के समर्थन में हजारों लोगों ने मार्च निकाला.

अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने नए शासन को अस्वीकार कर दिया है. एक हफ्ते पहले तख्तापलट के बाद इस सरकार ने सत्ता संभाली थी. सैन्य तख्तापलट के तहत सैनिकों ने सरकारी भवनों पर कब्जा कर लिया था और राष्ट्रपति अमादाउ तूमानी तूरे को खदेड़ दिया था.

विद्रोहियों का कहना है कि उन्होंने इसलिए विद्रोह किया क्योंकि वे उत्तरी तुआरेग विद्रोह से निपटने के सरकार के तरीके से नाराज थे. उन्होंने 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव को निलंबित कर दिया है और चुनाव की नयी तारीख की घोषणा नहीं की है.

Advertisement
Advertisement