सोमालिया के शीर्ष दो उग्रवादी समूहों ने विलय की अपनी योजना की घोषणा की है. इस घटनाक्रम से देश में उग्रवादी ताकत बढ़ने की संभावना देखी जा रही है.
अल-शबाब और हिज्बुल इस्लाम के उग्रवादियों ने बृहस्पतिवार को मोगादिशू में एक मस्जिद में संयुक्त प्रेस वार्ता की जिसमें उन्होंने सोमालिया की राजधानी में तथा युगांडा और बुरुंडी में अफ्रीकी संघ के शांतिरक्षक बलों के खिलाफ हमलों की चेतावनी दी.
हिज्बुल इस्लाम के नेता शेख आब्दीफिता अली ने कहा है कि दोनों संगठनों के विलय से अफ्रीकी सैनिकों (अफ्रीकी संघ के 8,000 जवानों) पर हमलों को बढ़ाने में मदद मिलेगी.
अफ्रीकी संघ का मुख्य काम संयुक्त राष्ट्र तथा अमेरिका समर्थित सोमाली सरकार द्वारा नियंत्रित जमीन पर सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालना है.