scorecardresearch
 

माली: अच्‍छे साजो सामान के लिए सैनिकों की बगावत

बड़ी संख्या में माली के सैनिकों ने बगावत कर दी है और वे हवा में गोली चला रहे हैं तथा सरकार प्रसारक स्टेशन पर कब्जा कर लिया है. वे इस बात से खफा हैं कि तुअरेग विद्रोहियों का खात्मा करने के लिये उनके पास साजो सामान की भारी कमी है.

Advertisement
X

बड़ी संख्या में माली के सैनिकों ने बगावत कर दी है और वे हवा में गोली चला रहे हैं तथा सरकार प्रसारक स्टेशन पर कब्जा कर लिया है. वे इस बात से खफा हैं कि तुअरेग विद्रोहियों का खात्मा करने के लिये उनके पास साजो सामान की भारी कमी है.

कई सैनिकों ने बमाको की सड़कों पर डर का माहौल बना दिया है जबकि लोग हर तरफ भाग रहे हैं और गोलियों की आवाजें चारों तरफ से सुनाई दे रही हैं.

इसके बाद उन्होंने बुधवार को रात करीब 10 बजे माली के रेडियो-टीवी कार्यालय पर कब्जा कर लिया और इमारत के अंदर से भी गोलियां चलायीं. कर्मचारियों के इमारत से बाहर चले जाने के कारण रेडियो और टीवी का प्रसारण बंद है. विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों के घर चले के कारण बामको की सड़के सूनी हो गई हैं.

एक सैनिक ने बताया, ‘हम उत्तर की परिस्थितियों से एकदम थक गये हैं.’ सैनिकों का यह गुस्सा इससे कई घंटे पहले ही भड़क उठा था जब नव नियुक्त रक्षामंत्री साडिओ गास्सामा ने काती सैन्य शिविर की यात्रा की ताकि वहां व्याप्त तनाव को कम किया जा सके.

Advertisement
Advertisement