scorecardresearch
 

माली में तख्तापलट के बाद सीमाएं बंद, अपदस्थ राष्ट्रपति सुरक्षित

अफ्रीकी देश माली में तख्तापलट करने वाले नेताओं ने सभी मुख्य भवनों पर कब्जा कर राष्ट्रपति अमादोउ तोउमानी तुरे को अपदस्थ करने के बाद सभी सीमाओं को बंद करने का आदेश दिया.

Advertisement
X
माली तख्तापलट
माली तख्तापलट

अफ्रीकी देश माली में तख्तापलट करने वाले नेताओं ने सभी मुख्य भवनों पर कब्जा कर राष्ट्रपति अमादोउ तोउमानी तुरे को अपदस्थ करने के बाद सभी सीमाओं को बंद करने का आदेश दिया.

उधर वफादार सैन्य सूत्रों ने बताया कि बीती रात हुए तख्तापलट के कारण अपना महल छोड़कर भागने को मजबूर हुए तुरे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है और वह सुरक्षित स्थान पर हैं. बतौर राष्ट्रपति दो कार्यकाल पूरा कर चुके तोउरे को 29 अप्रैल को राष्ट्रपति चुनाव होने के बाद अपना पद छोड़ना था.

तख्तापलट से पहले राजधानी बामको में कई स्थानों पर गोलीबारी की आवाज सुनी गई. बामको हवाई अड्डे को भी बंद कर दिया गया.

खुद को ‘लोकतंत्र स्थापित करने के लिए राष्ट्रीय समिति’ कहने वाले सैनिकों का कहना है कि देश के उत्तरी हिस्से में तुआरेग जातीय हिंसा को लेकर सरकार का जवाब बेहद कमजोर रहा है और उसने पूरे देश को गुमराह किया, इसी कारण वे सरकार को अपदस्थ कर रहे हैं.

Advertisement

उधर इस घटनाक्रम पर चिंता जताने के साथ ही फ्रांस और अमेरिका ने सैनिकों से राष्ट्रपति को नुकसान नहीं पहुंचाने और तत्काल संवैधानिक शासन बहाल करने की अपील की है.

Advertisement
Advertisement