फिल्म की निर्देशक पूजा भट्ट ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर लिखा है कि 'जिस्म 2' का फाइनल कट देखने के बाद मेरे पिता महेश भट्ट ने कहा कि 'जिस्म 2' इटली के रोमांटिक नाटक 'लास्ट टैंगो इन पेरिस' को भारत का जवाब है.
गौर करने वाली बात है कि 'लास्ट टैंगो इन पेरिस' को वयस्क सामग्री के लिए जाना जाता है. तो हो जाइए तैयार जिस्म-2 के हॉट धमाल के लिए.
'लास्ट टैंगो इन पेरिस' में मार्लिन ब्रैंडो ने एक ऐसे विधुर की भूमिका निभाई है, जो एक महिला के बारे में बिना कुछ जाने उसके साथ यौन संबंध बना लेता है.
वहीं 'जिस्म 2' से दर्शकों को काफी उम्मीद हैं. इस फिल्म में पोर्न स्टार सन्नी लियोन, अरुणोदय सिंह और रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.