scorecardresearch
 

'भारत में ₹60 की मिल जाएगी', कुवैत में 1 लाख में बिकती दिखी नीली- सफेद वाली हवाई चप्पल, लोग हैरान

हाल में कुवैत पहुंचे कुछ भारतीयों को नीली और सफेद वाली हवाई चप्पल शोरूम में बिकती दिखी तो लोग हैरान रह गए कि विदेशों में भी ये मिल रही है. इसकी कीमत जानकर तो उनके होश की उड़ गए.

Advertisement
X
फोटो- x@trndkw__
फोटो- x@trndkw__

भारत में बहुत से लोग घर में हवाई चप्पल पहनते हैं जो आम तौर पर नीले और सफेग रंग की होती है. 60 रुपये से लेकर 150 रुपये में रुपये में बाजार में मिल जाने वाली ये चप्पल बहुत ही साधारण दिखाई पड़ती है. लेकिन हाल में कुवैत पहुंचे कुछ भारतीयों को बिलकुल ऐसी ही दिखने वाली चप्पल शोरूम में बिकती दिखी तो लोग हैरान रह गए कि विदेशों में भी ये मिल रही है.

1 लाख रुपये की हवाई चप्पल?

यहां तक तो ठीक था लेकिन इन चप्पलों का प्राइस जानकर लोगों को होश ही उड़ गए.दरअसल, कुवैत का रिटेलर इसें 4,500 रियाल (लगभग 1 लाख रुपये) में बेच रहा था. हैरान लोगों ने इसका एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया जिसमें इसे अच्छी तरह दिखाया गया. ये सचमुच पूरी तरह हवाई चप्पल ही थी. वीडियो के कैप्शन में लिखा था-ये है लेटेस्ट फैशन 'Zanouba' जिसकी कीमत 4500 रियाल (1 लाख रुपये) है.

'हमारी फैमली बाथरूम स्लीपर'
 
शेयर किए जाने के बाद से, क्लिप पर ऑनलाइन तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'अब ये लोग अमीरों को कुछ भी बेचने की कोशिश कर रहे हैं. एक अन्य ने मजे में लिखा, 'तो हमने अपने पूरे जीवन में बाथरूम जाने के लिए एक लाख रुपये की चप्पल पहनी?'. एक यूजर ने लिखा-'ये तो हमारी फैमली बाथरूम स्लीपर'.

Advertisement

'मुझे पीटने के लिए मेरी मां का फेवरेट चप्पल'

एक यूजर ने कहा, भाई भारत में आपको यह चप्पल 60 रुपये में मिल जाती है.'एक ने मजे लेते हुए लिखा- 'ये मुझे पीटने के लिए मेरी मां का फेवरेट चप्पल है.' एक अन्य ने कहा- 'लूट अपने चरम पर है.' बता दें कि ये कोई अपने तरह का पहला मामला नहीं है. पहले भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं जहां विदेशों या बड़े शोरूम में आम चीजों को फैशन के नाम 10 गुना कीमत पर बिकते देखा गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement