ये तस्वीरें उस वक्त की हैं, जब अमेरिका वेनेजुएला पर हवाई हमले का ऑपरेशन चला रहा था. इसी दौरान अमेरिकी सेना ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को हिरासत में लिया. यह पूरा ऑपरेशन फ्लोरिडा में स्थित मार-ए-लागो क्लब से मॉनिटर किया जा रहा था, जहां डोनाल्ड ट्रंप मौजूद थे.
(Photo:AP)
फ्लोरिडा में स्थित मार-ए-लागो क्लब को आम तौर पर एक आलीशान निजी क्लब माना जाता है. इसकी एक पहचान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आशियाने के तौर पर भी रही है. लेकिन हाल के दिनों में यही जगह दुनिया की राजनीति से जुड़े बेहद गोपनीय फैसलों का केंद्र बनकर उभरी है.
(Photo:Getty)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी क्लब में बैठकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वेनेजुएला से जुड़े सैन्य ऑपरेशन पर नजर रख रहे थे. क्लब के एक हिस्से में लोग डिनर कर रहे थे और मेहमान आ-जा रहे थे, जबकि कुछ कमरों में बेहद संवेदनशील बैठकें चल रही थीं.
(Photo:AP)
मार-ए-लागो के टी रूम में खड़े होकर ट्रंप ने दावा किया कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो अमेरिकी हिरासत में हैं. यह ऐलान ऐसे माहौल में हुआ, जहां कुछ कदम की दूरी पर आम क्लब मेंबर मौजूद थे, लेकिन उन्हें अंदाजा तक नहीं था कि पास ही में दुनिया की राजनीति बदलने वाले फैसले लिए जा रहे हैं.
(Photo:AP)
हालांकि यह एक निजी क्लब है, लेकिन इसकी सुरक्षा किसी सैन्य ठिकाने से कम नहीं. स्नाइपर्स, बम सूंघने वाले कुत्ते, पानी में गश्त करती नावें, और बेहद सुरक्षित फोन व इंटरनेट नेटवर्क.सब कुछ यहां तैनात रहता है. मोटी दीवारें और मजबूत ढांचा इसे प्राकृतिक रूप से भी सुरक्षित बनाते हैं.
(Photo:Getty)
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक,क्लब के कुछ खास कमरों को पूरी तरह सील कर दिया गया था. वहां काले पर्दे लगाए गए, सुरक्षित इंटरनेट और फोन लाइनें जोड़ी गईं और कई स्क्रीन लगाई गईं. इन्हीं स्क्रीनों पर वेनेजुएला में चल रहे ऑपरेशन की पल-पल की जानकारी देखी जा रही थी.
(Photo:AP)
मार-ए-लागो पहले भी कई बड़े और संवेदनशील फैसलों का गवाह बन चुका है. यहीं से ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर क़ासिम सुलेमानी पर हमले का फैसला लिया गया, सीरिया पर अमेरिकी मिसाइल हमलों को मंजूरी दी गई और यमन व अफ्रीका में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाइयों की निगरानी की गई.
(Photo:AP)
मार-ए-लागो को लेकर डोनाल्ड ट्रंप पर सुरक्षा में लापरवाही के आरोप भी लग चुके हैं. खास तौर पर उस वक्त, जब उनके पास मौजूद गोपनीय दस्तावेजों को लेकर उन पर संघीय आपराधिक मामला दर्ज किया गया था. एफबीआई की तलाशी के दौरान क्लब के बेसमेंट स्टोरेज रूम और संपत्ति के अन्य हिस्सों से ऐसे दस्तावेजों के कई बॉक्स बरामद किए गए थे.
(Photo:AP)
आज मार-ए-लागो को सिर्फ एक लग्जरी क्लब कहना अधूरा सच होगा. यह ऐसी जगह बन चुकी है, जहां गोल्फ और डिनर के बीच युद्ध, सत्ता परिवर्तन और अंतरराष्ट्रीय रणनीति तय होती है.
(Photo:Getty)