scorecardresearch
 
Advertisement

Dhirubhai Ambani Birth Anniversary:10वीं पास धीरूभाई अम्बानी ने कैसे खड़ा किया बिज़नेस

Dhirubhai Ambani Birth Anniversary:10वीं पास धीरूभाई अम्बानी ने कैसे खड़ा किया बिज़नेस

अपनी मेहनत और लगन से शून्य से शीर्ष तक का सफर करने वाले धीरजलाल हीरालाल अंबानी(धीरू भाई अम्बानी) की मेहनत है कि आज रिलायंस कंपनी का दबदबा देश में ही नहीं विदेशों में भी है. धीरूभाई अम्बानी का जन्म (28 December 1932 – 6 July 2002)Gujarat के Chorwad, Junagadh district में हुआ था.उन्होंने यमन के पेट्रोल पंप से लेकर रिलायंस जैसे बड़े उद्योग की स्थापना करके दुनिया को सिखा दिया कि अगर किसी काम को लगन, सच्चे मन और कड़ी मेहनत के साथ किया जाए तो फिर उसे पूरा होने से वाकई कोई रोक नहीं सकता. उनका कहना था,'जो सपने देखने की हिम्मत करते हैं, वो पूरी दुनिया जीत सकते हैं'. देश के महान उद्योगपति धीरूभाई अंबानी की आज जयंती है और इस मौके पर देखिए यह वीडियो.

Advertisement
Advertisement