अगर आप घूमने का प्लान बना रहे हैं और छुट्टी और बजट दोनों कम हैं, तो दिल्ली-एनसीआर के लोग महज 400 से 500 किलोमीटर की दूरी पर वेकेशन पर जाने का प्लान कर सकते हैं और अपना वीकेंड बेहतरीन बना सकते हैं. सरिस्का टाइगर रिजर्व से लेकर कसौली के शांत वातावारण तक आपको किफायती और यादगार सफर का मौका मिलेगा. जहां आपकी जेब पर ज्यादा बोझ भी नहीं पड़ेगा और ऑफिस से छुट्टी लेने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
दिल्ली से करीब 3 घंटे की दूरी पर स्थिति है Sariska Tiger Reserve राजस्थान के अलवर में स्थित है. इसका कुल क्षेत्रफल 1203.34 वर्ग किलोमीटर है, जिसमें 881 वर्ग किलोमीटर का मुख्य बाघ आवास क्षेत्र और 322.23 वर्ग किलोमीटर का बफर क्षेत्र है. यह क्षेत्र पहले अलवर राज्य के लिए शिकार के लिए संरक्षित था और 1958 में इसे वन्यजीव अभयारण्य घोषित किया गया था. सरिस्का टाइगर पहला ऐसा रिजर्व है, जहां बाघों को सफलतापूर्वक पुनर्स्थापित किया गया है. सरिस्का दिल्ली से 200 किलोमीटर और जयपुर से करीब 110 किलोमीटर है. यहां ठहरने के लिए आपको 2500 में रिसॉर्ट मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: देश में लीजिए विदेश में घूमने जैसा मजा
हिमाचल के कुल्लू जिले में स्थित कसौली शहर से दूर प्रकृति के करीब सुकून के वक्त बिताने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. पहाड़ियों और हरे भरे देवदार के पेड़ों के बीच बसा ये हिल स्टेशन टॉय ट्रेन के लिए भी मशहूर है. कसौली सड़क मार्ग से सभी बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है. अगर आप ट्रेन से जाना चाहते हैं, तो निकतम रेलवे स्टेशन कालका है, जो कसौली से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्टेशन से आप बस से जा सकते हैं. यहां रुकने के लिए आपको 1 हजार में होटल मिल जाएगा.
यह भी पढ़ें: जुलाई के महीने में सिर्फ 5 हजार में घूम आएं ये पांच हिल स्टेशन

धर्मशाला के पास स्थिति मैक्लोडगंज एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां आप ट्रैकिंग का मजा ले सकते हैं. यहां आप भारत के सबसे प्रसिद्ध मठ में भी घूम सकते हैं. यहां आपको तिब्बती कल्चर भी देखने को मिलेगा. दिल्ली और चंडीगढ़ से आपको धर्मशाला की सीधी बस मिल जाएगी. वहां से आपको शेयर टैक्सी या प्राइवेट टैक्सी मिल जाएगी. मैक्लोडगंज में आप किराए पर स्कूटी या बाइक लेकर भी घूम सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में स्थित चैल अपने प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर है. 2,250 मीटर की ऊंचाई पर स्थिति ये चीड़ और देवदार के पेड़ों से घिरा हुआ है. चैल दिल्ली, शिमला और चंडीगढ़ से सड़क मार्ग से जुड़ा हुआ है, आप बस से भी यहां जा सकते हैं और अगर ट्रेन से जाना चाहते हैं तो करीबी रेलवे स्टेशन कंडाघाट है. यहां से आप शेयर में टैक्सी लेकर चैल पहुंच सकते हैं. यहां गेस्ट हाउस का रेट एक हजार से शुरू होता है.
यह भी पढ़ें: Mansarovar Yatra: 6 साल बाद आज से कैलाश मानसरोवर यात्रा, जानिए रूट, पेपरवर्क और जरूरी डिटेल
उत्तराखंड का लैंसडाउन 2 दिनों के लिए घूमने का परफेक्ट डेस्टिनेशन है. लैंसडाउन में सेंट मेरी एंड जॉन चर्च, भुल्ला ताल झील और टिप एंड टॉप में सनसेट देखने का अलग ही अनुभव होता है. लैंसडाउन का करीबी रेलवे स्टेशन कोटद्वार हैं, जहां से आप ंटैक्सी या बस लेकर लैंसडाउन जा सकते हैं. यहां पर आपको एक हजार से लेकर 1500 रुपये में बजट होटल मिल जाएंगे.