दुनिया की सैर हर कोई करना चाहता है, लेकिन आपका बजट इसकी इजाजत नहीं देता तो हम आपको बताते हैं देश में मौजूद ऐसी जगहों के बारे में जो कहीं से भी विदेश से कम नहीं. जानिए ऐसी तीन जगह जो आपके बजट और मन दोनों को भा जाएंगी.
महकती पूर्वोत्तर की खुशबू
कहां: मेघालय, जापान जाने की बजाए
क्यों: आप जापान के चैरी ब्लॉसम या सकुरा जाकर फूलों का आनंद लेना चाहते हैं तो उससे पहले जान लीजिए कि आपके देश में भी मौजूद है ऐसी ही खूबसूरत जगह. मेघालय के शिलांग में जापान जैसे खूबसूरत गुलाबी फूल और बगीचे मौजूद हैं. आप इनका आनंद लेना चाहते हैं तो नवंबर के महीने में जाएं. इसी खूबसूरती के कारण शिलांग को पूर्व का स्कॉटलैंड भी कहा जाता है.

खूबसूरत पहाड़ों का आनंद
कहां: अरुणाचल प्रदेश, न्यूज़ीलैंड जाने की बजाए
क्यों: न्यूज़ीलैंड की जमीं उसके खूबसूरत नजारों के लिए जानी जाती है. अगर आप भी बजट के अंदर इन नजारों का लुफ्त उठाना चाहते हैं तो पूर्वोत्तर भारत में अरुणाचल प्रदेश आपका इंतजार कर रहा है. खूबसूरत नजारों और पहाडियों के साथ मौजूद जैव-विविधता वाला अरुणाचल आपके सपने पूरे करेगा.

इतिहास को समेटे खंडहर
कहां: हम्पी (कर्नाटक), कंबोडिया जाने की बजाए
क्यों: आपको पुरानी सभ्यताओं, इतिहास के पन्ने पलटने का शौक है और कंबोडिया जाने का सपना पाले हैं तो रुकिए. कंबोडिया से पहले आपके देश में भी ऐसे ऐतिहासिक दस्तावेज मौजूद हैं, जो आपकी इच्छाओं की पूर्ति करेगा. कर्नाटक के छोटे से इलाके हम्पी में आज भी 500 ऐतिहासिक स्मारक मौजूद हैं. बेशक ये कंबोडिया जैसे 400 वर्ग किमी के दायरे में मौजूद नहीं है, लेकिन सामरिक महत्व उतना ही रखते हैं. 14 से 16वीं शताब्दी के विजयनगर साम्राज्य की निशानियां आज भी ऐसे ही मौजूद हैं.
सौजन्य: न्यूजफिल्क्िस