खाने के शौकीन लोगों को अक्सर नए-नए ठिकानों की तलाश रहती है. वैसे तो हिंदुस्तान के हर शहर, घर गली में खाने की खुशबू आपको अपनी ओर खींच लेगी. लेकिन मध्य प्रदेश का इंदौर अपने लजीज पकवानों की वजह से दुनिया भर में मशहूर है. ये शहर अपनी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि की वजह से तो प्रसिद्ध है ही साथ ही यहां का जायका भी एक बार जुबान पर चढ़ जाए तो उसे भूल पाना मुश्किल है.
अगर आप भारत के उन शहरों की तलाश में हैं जो न सिर्फ स्वाद बल्कि संस्कृति और इतिहास की झलक भी परोसते हैं, तो मध्य प्रदेश का इंदौर आपका खुले दिल से स्वागत करेगा. इंदौैर जो अपनी स्वच्छता के लिए दुनिया भर में मशहूर है वो अपने स्ट्रीट फूड और पारंपरिक व्यंजनों के लिए भी खाने के दीवानों का दिल जीत रहा है. पर्यटकों के बीच इसका स्ट्रीट फूड एक अलग ही पहचान रखता है.
यह भी पढ़ें: शहर के शोरगुल से दूर...दिल्ली से रोड ट्रिप के लिए बेस्ट है ये हिल स्टेशन
इंदौर का खाना सिर्फ स्वाद तक सीमित नहीं है. यह शहर की जीवंत संस्कृति, मालवा संस्कृति की मिठास और मध्य भारतीय मसालों का तड़का है. यहां का स्ट्रीट फूड तेज, चटपटा और मीठा-तीखा का अनोखा मिश्रण है. इंदौर की सबसे बड़ी खासियत यहां का पोहा-जलेबी. हल्के मसाले, सेव, अनार के दाने और नींबू के रस के साथ परोसा जाने वाला पोहा और इसके साथ गरमा-गरम जलेबी का मीठा स्वाद इंदौर की सुबह को और खास बनाता है.
भुट्टे का कीस, गराडू, और खोपरा पैटीज़ जैसे व्यंजन इंदौर की गलियों में आपको हर कदम पर मिल जाएंगे. नॉन-वेज के दीवानों के लिए भोपाली स्टाइल मटन बिरयानी और कीमा पराठा का स्वाद भी अनूठा है. इंदौर का खाना मालवा और राजस्थानी प्रभावों का मिश्रण है, जो इसे अन्य बड़े शहरों जैसे दिल्ली या मुंबई से अलग करता है.
यह भी पढ़ें: 'हारे का सहारा': खाटू श्याम मंदिर जाने का है प्लान, जानिए यात्रा की पूरी डिटेल
ये वो बाजार है जो पूरी रात गुलजार रहता है, ये मध्यप्रदेश में ही नहीं पूरे देश में मशहूर है, जो भी इंदौर जाता है वो एक बार सर्राफा बाजार न जाए तो उसकी ट्रिप अधूरी मानी जाती है. ये ऐसी जगह है, जहां आपको इंदौर का असली स्वाद मिलेगा. रात 8 बजे से देर रात तक सर्राफा और छप्पन दुकान में रौनक रहती है. सर्राफा में जोशी दही वड़ा की चटपटी दही पूरी या सवाई राम के कचौरी का स्वाद अविस्मरणीय है.
छप्पन दुकान
यह इंदौर का सबसे मशहूर फूड हब है, जहां 56 दुकानें एक साथ आपको हर तरह का स्वाद परोसती हैं. पोहा-जलेबी से लेकर दही वड़ा, कचौरी, और डोसे तक, यहां सब कुछ मिलता है.
जॉनी हॉट डॉग
यहां का वेज बर्गर और हॉट डॉग काफी लोकप्रिय है.
विजय चाट हाउस
चटपटी दही पूरी और भेल पूरी के लिए मशहूर इस दुकान पर आप 100 रुपये में पेट भर खा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 17 साल के लड़के ने सिर्फ 28 हजार रुपये में कर ली 20 राज्यों की यात्रा
मुंबई, दिल्ली, या कोलकाता जैसे बड़े शहरों की तुलना में इंदौर न केवल अपने स्वाद के लिए बल्कि अपनी सादगी और मेहमानबाजी के लिए भी जाना जाता है. यहां का खाना किफायती है और हर जेब के लिए उपयुक्त है. टूरिस्टों के लिए इंदौर का रजवाड़ा, होल्कर महल, और लाल बाग जैसे स्थल घूमने के साथ-साथ खाने का अनुभव इसे एक परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाते हैं.इंदौर का स्ट्रीट फूड सीन साल भर खुला रहता है, लेकिन सर्दियों (अक्टूबर-फरवरी) में यहां का मौसम और खाने का मज़ा दोगुना हो जाता है.
यह भी पढ़ें: 6 हजार में केदारनाथ धाम में दर्शन, जानिए यात्रा का पूरा बजट प्लान