scorecardresearch
 

17 साल के लड़के ने सिर्फ 28 हजार रुपये में कर ली 20 राज्यों की यात्रा

अबिन ने अपने ट्रिप की कोई प्लानिंग नहीं की थी, यहां तक कि पहले से ट्रेन और बस की टिकट भी बुक नहीं कराई थी. वो कभी ट्रक तो बाइक और स्कूटी की मदद से अपनी मंजिल तक पहुंचते गए.

Advertisement
X
17 साल के लड़के की सोलो ट्रिप
17 साल के लड़के की सोलो ट्रिप

केरल के एक 17 साल के लड़के ने 80 दिनों में 20 राज्यों की यात्रा कर मिसाल पेश की है. देवगिरी के सेवियो हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले अबिन बाबू 12वीं के छात्र हैं. पढ़ाई के बीच जब उन्हें वक्त मिला तो सोलो ट्रिप पर निकल पड़े और इस यात्रा में 20 राज्य घूम आए. जिसकी हर तरफ चर्चा चल रही है. खास बात ये है कि इस ट्रिप में उनके ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च हुए.

बिना किसी प्लानिंग के घूमने निकले अबिन

अबिन ने अपने ट्रिप की कोई प्लानिंग नहीं की थी, यहां तक कि पहले से ट्रेन और बस की टिकट भी बुक नहीं कराई थी. उन्होंने हिचहाइकिंग ट्रैवल किया. हिचहाइकिंग का मतलब होता है दूसरे से लिफ्ट लेकर सफर करना. उन्होंने लॉरी, जीप और जरूरत पड़ने पर बाइक और स्कूटी से फ्री में भी सफर किया.

यह भी पढ़ें: वीकेंड पर बना रहे हैं घूमने का प्लान, सिर्फ 5 हजार में बेस्ट हैं ये लोकेशन

घूमने में कितना खर्च आया?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी इस यात्रा में सिर्फ 28 हजार रुपये का खर्च आया. इसमें 3 हजार रुपये एयर टिकट का शामिल है. इस पैसे में उन्होंने मुंबई से बैंगलुरू की फ्लाइट बुक की थी. अबिन ने यात्रा और रुकने के लिए ज्यादा पैसे नहीं खर्च किए.उनका कहना है कि ज्यादा खर्च उनका खाने पर आया.रहने के लिए उन्होंने कई जुगाड़ लगाए. यहां तक कि वो रेलवे स्टेशन पर भी रुके. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by AB!N (@abin._.b)

ट्रक से भी किया सफर

अबिन ने अपने सफर की शुरुआत 28 मार्च से की थी. पहले वो वायनाड से सब्जियों वाले जीप में सवार हुए. वायनाड से एक ट्रक में बेंगलुरु गए. 19 जून को कोझिकोड लौटने के पहले वो हैदराबाद, विजवाड़ा, विशाखापत्तनम, कोलकाता, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मेघालय भूटान, सिक्किम, दार्जिलिंग, नेपाल, वाराणसी, हिमाचल प्रदेश दिल्ली और मंबई की यात्रा पर गए.  वैसे उनका इरादा तो पाकिस्तान जाने का भी था, लेकिन भारत पाकिस्तान के बिगड़े हालात की वजह से उन्होंने अपनी यात्रा टाल दी

 अबिन के पैसे जब खत्म हो गए तो उन्होंने हिमाचल प्रदेश के एक रिसॉर्ट में दो हफ्ते तक काम किया. अबिन जब 10वीं क्लास में पढ़ते थे तभी से उन्होंने सोलो ट्रिप करने की शुरुआत की और अब उनका ये शौक पैशन बन गया है. उनके घर वाले भी उनके इस फैसले में उनके साथ हैं.   

यह भी पढ़ें: शहर के शोरगुल से दूर...दिल्ली से रोड ट्रिप के लिए बेस्ट है ये हिल स्टेशन

---- समाप्त ----
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement