9 फरवरी को अक्षय कुमार और बाल्की लेकर आ रहे हैं फिल्म पैडमैन...इस फिल्म का सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रमोशन चल रहा है जो सिर्फ प्रमोशन नहीं है बल्कि सामाजिक जागरुकता के स्तर पर भी एक बड़ा कदम है...हैशटैग पैडमैन चैलेंज के नाम से चल रहे कैंपेन का हिस्सा बॉलीवुड हस्तियों के साथ आम लोग भी बन गए हैं...देखिए क्या है ये पैडमैन चैलेंज...