आजकल सोशल मीडिया पर #PadmanChallenge बहुत ट्रेंड कर रहा है. इस चैलेंज की शुरुआत अरुणाचलम मुरुगनाथम ने की थी. आपको बता दें कि अरुणाचलम मुरुगनाथम वहीं शख्स हैं, जिन पर पैडमैन मूवी बनाई गई है. #PadmanChallenge के तहत लोग हाथ में सैनेटरी नैपकिन लेकर तस्वीर पोस्ट कर रहे हैं और 3 और लोगों को अपने पोस्ट में टैग भी कर रहे हैं. इस चैलेंज में अभी तक आमिर खान, अक्षय कुमार, सोनम कपूर, राधिका आप्टे, दीपिका पादुकोण, आयुष्मान खुराना, हुमा कुरैशी, आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर, स्वरा भास्कर जैसे कई सिलेब्स ने हिस्सा ले लिया है. इस चैलैंज के जरिए फिल्म का प्रमोशन तो हो ही रहा है साथ ही यह मैसेज भी दिया जा रहा है कि पीरियड्स को टैबू नहीं मानना चाहिए और इस पर खुलकर बात करनी चाहिए. इससे पैड के यूज को भी बढ़ावा दिया जा रहा है.