एकादशी व्रत दुनिया में सबसे महत्वपूर्ण, शुभ और फलदायी व्रत है. ये एकादशी एक माह में दो बार आती है. शुक्ल पक्ष और व्रत पक्ष में ये एकादशी आती है. जानिए एकादशी व्रत की महिमा और इस व्रत से जुड़ी खास बातें. साथ ही जानिए अपना गुडलक.