scorecardresearch
 
Advertisement

गुड न्यूज: ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा शख्स, RPF के जवान ने जान पर खेलकर बचाई जान

गुड न्यूज: ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसा शख्स, RPF के जवान ने जान पर खेलकर बचाई जान

तस्वीरें दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन की हैं.सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक ट्रेन प्लेटफॉर्म से निकल रही है.हाथों में बैग लिए दो लोग ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन चलती ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश उनमें से एक शख्स को भारी पड़ गई. उस शख्स का पैर फिसल गया और वो शख्स ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच मे फंस गया. तभी RPF का एक जवान और एक दूसरा शख्स ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसे शख्स को बचाने की कोशिश करते हैं लेकिन नाकाम हो जाते हैं. इसी बीच ट्रेन के साथ घिसटता हुआ शख्स RPF के जवान से दूर चला जाता है. उम्मीद दम तोड़ने लगती है...लेकिन आरपीएफ के जवान ने हार नहीं मानी .वो फिर उठा और ट्रेन के पीछे दौड़ा और फिर उस शख्स को पकड़ कर प्लेटफॉर्म की तरफ खींच लिया. देखें वीडियो.

In an exemplary display of bravery, RPF jawans saved the life of a man who slipped while trying to board a train. The incident, which was caught on camera, took place at the Delhi railway station. Watch video.

Advertisement
Advertisement