कई बार ऐसा होता है कि 5 साल की उम्र में भी बच्चे बिस्तर गीला कर देते हैं. कुंडली में सूर्य कमजोर हो और चंद्रमा अधिक बलवान हो, शनि का प्रभाव कुंडली पर ज्यादा हो, सूर्य मकर और धनु राशि में हो तो बिस्तर गीला करने की प्रवृत्ति होती है.बच्चे बिस्तर गीला करते हों तो रात को बच्चे को गर्म कपड़े में सुलाएं. बच्चे को तांबे का कड़ा या लॉकेट पहनाएं. ऐस्ट्रो अंकल से जानिए क्यों करते हैं बच्चे बिस्तर गीला और इसके लिए क्या खास उपाय किए जा सकते हैं. साथ ही जानिए बुधवार को खास बनाने के उपाय और अपना राशिफल.