10 जनवरी को त्रयोदशी तिथि की भौम प्रदोष व्रत पूजा है. इस दिन शिवजी और हनुमानजी की पूजा की जाती है. इस दिन की गई पूजा से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होंगी. कुंडली में अगर मंगल दोष हो, तो शादी होने में दिक्कतें आती हैं और शादी के बाद भी कई परेशानियां बनी रहती हैं. भौम प्रदोष की पूजा से मंगल दोष दूर किया जा सकता है. ऐस्ट्रो अंकल से जानें भौम प्रदोष पर विशेष पूजा की विधि और मंगलवार को सफलता पाने के अचूक उपाय, साथ ही जानें अपना राशिफल.
astro uncle episode of 9th jan 2017 on mangal dosh and bhaum pradosh