scorecardresearch
 

लेना चाहते हैं नया लैपटॉप? Xiaomi Level Up सेल हो गई शुरू, मिलेगी 7,000 रुपये तक की छूट

Xiaomi Level Up Sale की शुरुआत हो गई है. इस सेल में Mi और Redmi के लैपटॉप्स को काफी कम कीमत पर बेचा जा रहा है. इसके अलावा बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है.

Advertisement
X
Xiaomi Level Up Sale
Xiaomi Level Up Sale
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 17 जून तक चलेगी Xiaomi Level Up सेल
  • कई लैपटॉप्स पर बंपर डिस्काउंट

Xiaomi ने Level Up सेल की घोषणा कर दी है. इस सेल का फायदा Mi की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा Mi Home, Flipkart, Amazon और दूसरे ऑफलाइन पार्टनर स्टोर्स पर उठाया जा सकता है. इस सेल की शुरुआत आज से हो गई है. ये सेल 17 जून तक चलेगी. 

Xiaomi Level Up सेल में Mi और Redmi के लैपटॉप्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहां पर आपको सेल में मिलने वाले सभी ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं. 

Mi और Redmi के लैपटॉप पर डिस्काउंट

Xiaomi के Mi NoteBook Ultra (Intel core i5 + 8GB RAM) लैपटॉप को 57,999 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. जबकि Mi NoteBook Ultra ( Intel core i5 + 16GB RAM) की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है. 

ये भी पढ़ें:- Xiaomi यूजर्स के लिए खुशखबरी! इन स्मार्टफोन्स पर फ्री मिलेगा YouTube Premium का सब्सक्रिप्शन

Mi NoteBook Pro के Intel core i5 + 8GB रैम वर्जन को 55,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके 16GB रैम को 57,999 रुपये में उपलब्ध करवाया गया है. RedmiBook को 6,000 रुपये के एडिशनल डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है. 

Advertisement

कस्टमर्स RedmiBook के Intel core i3 + 256GB वैरिएंट को 32,999 रुपये जबकि Intel core i3+ 512GB वैरिएंट को 35,999 रुपये में खरीद सकते हैं. Intel core i5 प्रोसेसर वाले RedmiBook Pro को 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 

HDFC कार्ड होल्डर को 5000 रुपये तक का एडिशनल डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके साथ 9 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट EMI का भी ऑप्शन शामिल है. नीचे आपको दूसरे ऑफर्स के बारे में बता रहे हैं. 

Product offers

S No.   Product Selling price Discount Offer price
1 RedmiBook  i3/256G 38,999       6,000       32,999
2 RedmiBook i3/512G 41,999       6,000       35,999
3 RedmiBook Pro i5/512G 49,999       7,000       42,999
4 Mi NoteBook Pro i5/8G/512G 56,999       1,000       55,999
5 Mi NoteBook Pro i5/16G/512G 61,499       3,500       57,999
6 Mi NoteBook Ultra i5/8G/512G 59,999       2,000       57,999
7 Mi NoteBook Ultra i5/16G/512G 65,499       5,500       59,999

Bank offers

Sno. Product Bank offers EMI duration
1 RedmiBook i3/256G 3,000 3, 6 months (9 months during event)
2 RedmiBook i3/512G 3,000 3, 6 months (9 months during event)
3 RedmiBook i5/512G 3,500 3, 6 months (9 months during event)
4 Mi NoteBook Pro i5/8G/512G 3,500 3, 6 months (9 months during event)
5 Mi NoteBook Pro i5/16G/512G 3,500 3, 6 months (9 months during event)
6 Mi NoteBook Pro i7/16G/512G 4,500 3, 6 months (9 months during event)
7 Mi NoteBook Ultra i5/8G/512G 3,500 3, 6 months (9 months during event)
8 Mi NoteBook Ultra i5/16G/512G 3,500 3, 6 months (9 months during event)

 

Advertisement
Advertisement