scorecardresearch
 

Oppo K10 5G आज होगा लॉन्च, मिलेगा 48MP कैमरा और 5000mAh बैटरी, जानिए कितनी होगी कीमत

Oppo K10 5G Launch Today: एंट्री लेवल 5G सेगमेंट में Oppo अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है. इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. फोन एंड्रॉयड 12, 5000mAh बैटरी और 5G सपोर्ट के साथ लॉन्च होगा. आइए जानते हैं कितनी हो सकती है इसकी कीमत.

Advertisement
X
Oppo K10 5G
Oppo K10 5G
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Oppo K10 5G आज होगा भारत में लॉन्च
  • फोन को Flipkart से खरीद सकेंगे
  • 48MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा

Oppo अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च कर रहा है. ब्रांड पिछले कुछ दिनों से Oppo K10 5G को टीज कर रहा था. यह हैंडसेट आज यानी 8 जून को भारत में लॉन्च हो रहा है. इसमें यूजर्स को डुअल रियर कैमरा, मीडियाटेक प्रोसेसर और 33W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी.

फोन 8GB तक के RAM के साथ आएगा. यह फोन चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है, लेकिन भारत में कंपनी इसे कुछ बदलाव के साथ लॉन्च कर रही है. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के फीचर्स और खास बातें. 

Oppo K10 5G की लॉन्चिंग और कीमत 

वैसे तो इस फोन की कीमत को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस हैंडसेट को 20 हजार रुपये से कम के बजट में लॉन्च कर सकती है.

कंपनी ने इसके 8GB RAM वेरिएंट को टीज किया है. फोन 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आ सकता है. हैंडसेट बिक्री के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा. 

क्या हो सकते हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo K10 5G में 6.56-inch का HD+ डिस्प्ले दिया जा सकता है. फोन में LCD पैनल मिलेगा, जो 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगा. हैंडसेट MediaTek Dimensity 810 चिपसेट पर काम करेगा.

Advertisement

कंपनी ने इसके प्रोसेसर को कंफर्म कर दिया है. स्मार्टफोन में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलेगा. डिवाइस में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसका मेन लेंस 48MP का हो सकता है. वहीं सेकेंडरी लेंस 2MP का होगा.

फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है. हैंडसेट एंड्रॉयड 12 पर बेस्ड Color OS 12.1 पर काम करेगा. सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी लगी होगी, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी.

Advertisement
Advertisement