scorecardresearch
 

Virat Kohli और गौतम गंभीर के बीच लड़ाई पर बना गेम, एक दूसरे को पीटते दिखेंगे प्लेयर्स

Virat Kohli vs Gautam Gambhir IPL fight: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई IPL फाइट अब एक गेम में बदल चुकी है. इस गेम में प्लेयर्स को एक दूसरे से क्रिकेट मुकाबला नहीं बल्कि एक दूसरे को पीटने में मुकाबला करना है. ये गेम अभी शुरुआती स्टेज में है, जिसे क्रिएट करने में 2D ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Virat Kohli vs Gautam Gambhir की लड़ाई पर बना गेम
Virat Kohli vs Gautam Gambhir की लड़ाई पर बना गेम

IPL 2023 में कई विवाद चर्चा में रहे हैं. क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों बीच विवाद होना आम बात है. हम कई बार इस तरह के मामले देख चुके हैं. खासकर IPL में तो ऐसा होता रहा है. इस बार का विवाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुआ. ये 'झगड़ा' रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच पिछले हफ्ते हुए मैच में हुआ था. 

विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई इस बहस की चर्चा हर तरफ रही. सोशल मीडिया पर इसके कई मीम्स बने. दोनों के बीच हुई लड़ाई की हाइप को देखते हुए डेवलपर्स ने इस पर गेम भी बनाया है. हालांकि, ये गेम अभी पूरी तरह से तैयार नहीं है. बल्कि इसे 2D ग्राफिक्स की मदद से बनाया गया है. 

मोबाइल और PC दोनों पर खेल सकेंगे

आप इस गेम को डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर खेल सकते हैं. हालांकि, मोबाइल पर लोड होने में इसे वक्त लगता है और कई बार ये क्रैश भी हो जाता है. इस गेम को Unity गेम इंजन ने डेवलप किया गया है और Github पर पोस्टेड है.

Gautam

अगर आप इस गेम को खेलना चाहते हैं, तो https://aeroandzero.github.io/Kohli-VS-Gambhir/ पर जाना होगा. वेबसाइट पर पहुंचने के बाद गेम स्टार्ट होगा. आपको विराट कोहली या फिर गंभीर में से किसी एक चुनना होगा.

Advertisement

इसके बाद आप सीधे क्रिकेट फिल्ड पर पहुंच जाएंगे, जहां विराट कोहली और गौतम गंभीर क्रमशः RCB और LSG के गेटअप में दिखेंगे. इसके बाद आपको दोनों टीम वॉर्मअप करती दिखेंगी. 

Virat

अच्छे नहीं ग्राफिक्स

इस गेम में दोनों प्लेयर एक दूसरे को बैट से मारते हुए दिखेंगे. इस गेम में जो आखिरी तक खड़ा रहता है, उस प्लेयर की टीम जीत जाती है. गेम में यूजर अपनी टीम के दूसरे प्लेयर्स की भी मदद कर सकते हैं. इस गेम को मजाक के तौर पर क्रिएट किया गया है. गेम आपको प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर फिलहाल नहीं मिलेगा. इसका ग्राफिक्स बहुत ही खराब है.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement