scorecardresearch
 

Vi का खास ऑफर, मिल रहा 50GB एक्स्ट्रा डेटा, 75 रुपये तक का कैशबैक और बहुत कुछ, ये है लास्ट डेट

Vi Recharge: Vi ने Jio की तरह ही Independence Day offer का ऐलान किया. इस ऑफर के तहत यूजर्स को कई बेनफिट्स मिल रहे. इसमें यूजर्स को 50GB Extra Data, 75 रुपये तक का कैशबैक और कई बेनेफिट्स को मिल सकते हैं. यह ऑफर 12-18 अगस्त के बीच रिचार्ज कराने पर ही लागू होगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Vi (Vodafone Idea) दे रहा खास ऑफर. (File Photo)
Vi (Vodafone Idea) दे रहा खास ऑफर. (File Photo)

Vi (Vodafone Idea) ने Jio की तरह अपने कस्टमर्स के लिए एक एक ऑफर का ऐलान किया. इस ऑफर का नाम  Independence Day offer है. इस ऑफर के तहत यूजर्स को कई बेनफिट्स मिल रहे हैं. इसमें यूजर्स को 50GB Extra Data, 75 रुपये तक का कैशबैक और कई बेनेफिट्स देखने को मिल सकते हैं.

बताते चलें कि हाल ही में Jio ने भी Independence Day offer का ऐलान किया, जिसमें यूजर्स को एनुअल रिचार्ज प्लान पर 5800 रुपये तक के गिफ्ट का फायदा उठाने का मौका मिल रहा है. आइए दोबारा Vi के रिचार्ज प्लान पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानते हैं. 

Vi रिचार्ज ऑफर की ये है लास्ट डेट 

देश इस 15 अगस्त को 77वें स्वतंत्रता दिवस को मनाने जा रहा है. टेलीकॉम कंपनी के मुताबिक, यह ऑफर 12-18 अगस्त के बीच रिचार्ज कराने पर ही लागू होगा. यूजर्स इसमें कई बेहतरीन डील्स का फायदा उठा सकेंगे. साथ ही Vi App पर कई रिवॉर्ड्स जीत सकेंगे. 

Independence Day ऑफर के बेनेफिट्स

Vi Independence Day offer के तहत 50GB तक एक्स्ट्रा डेटा का बेनेफिट्स देगा. यह फायदा 199 रुपये या उससे ज्यादा कीमत वाले रिचार्ज पर ही उठाने का मौका मिलेगा. यह अनलिमिटेड कॉलिंग वाले रिचार्ज प्लान होने चाहिए. 

Advertisement

Vi Independence Day offer पर इंस्टैंड डिस्काउंट 

Vi Independence Day offer के तहत यूजर्स को 1449 रुपये और 3099 रुपये के रिचार्ज प्लान पर क्रमशः 50 रुपये और 75 रुपये तक का डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. 

Spin the Wheel में भी जीतने का मौका 

Vi अपने कस्टमर को Spin the Wheel नाम के एक कॉन्टेस्ट में पार्टिसिपेट लेने का मौका दे रहा. कस्टमर Vi App के जरिए, इस कॉन्टेस्ट में भाग ले सकते हैं. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि हर घंटे में लकी विनर के नाम का ऐलान किया जाएगा. विनर को 3099 रुपये का रिजार्ज ऑफर भी मिल सकता है, जो एक साल की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें यूजर्स को 1GB या 2GB एडिशनल डेटा भी मिल सकता है. 

Jio भी दे रहा है ऑफर 

Jio की तरफ से भी इंडिपेंडेंस डे 2023 नाम का ऑफर दिया जा रहा है. इसमें यूजर्स को 2999 रुपये के रिचार्ज प्लान 5800 रुपये तक तक के फ्री गिफ्ट्स का फायदा मिल रहा है. ये ऑफर स्विगी, यात्रा, Ajio और रिलायंस डिजिटल पर मिल रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement