scorecardresearch
 

Tiktok को लगा एक और झटका, New York City में बैन हुआ ये ऐप, सुरक्षा को बताया वजह

Tiktok Ban : टिकटॉक को अब New York City में भी बैन कर दिया है. इसके पीछे सुरक्षा को वजह बताया है. इस फैसले के बाद न्यूयॉर्क शहर के सरकारी डिवाइस और नेटवर्क पर टिकटॉक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी. सभी एजेंसियों को 30 दिन के अंदर इसे रिमूव करने को कहा है. आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.

Advertisement
X
New York City में बैन हुआ टिकटॉक. (फाइल फोटो)
New York City में बैन हुआ टिकटॉक. (फाइल फोटो)

Tiktok Ban: टिकटॉक को एक और बड़ा झटका लगा है. दरअसल, अब New York City ने भी इस ऐप पर बैन लगा दिया. इसके पीछे सुरक्षा को वजह बताया है. दरअसल, न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स के स्पोक्सपर्सन  जोना एलन ने कहा, शहर के साइबर कमांड ने बताया है कि ये ऐप शहर के तकनीकी नेटवर्क के लिए सुरक्षा का खतरा पैदा करता है. 

टिकटॉक एक शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप है और न्यूयॉर्क शहर के सरकारी डिवाइस और नेटवर्क पर इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है. इसके पीछे सुरक्षा की वजह बताई है. सभी एजेंसियों को 30 दिन के अंदर इसे रिमूव करने को कहा है. साथ ही कर्मचारी सरकारी डिवाइस और नेटवर्क पर इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. 

अमेरिका में 15 करोड़ से अधिक का यूजरबेस

TikTok का अमेरिका में 15 करोड़ से भी ज्यादा का यूजरबेस है और इस ऐप का स्वामित्व चीनी टेक कंपनी ByteDance के पास है. सुरक्षा कारणों के चलते इस ऐप को कई जगह बैन का सामना करना पड़ा है. हालांकि टिकटॉक ने कहा है कि वह अमेरिकी यूजर्स का डेटा चीन की सरकार के साथ शेयर नहीं करती है. 

ये भी पढ़ेंः Elvish Yadav यूट्यूब से हर महीने कैसे कमा लेते हैं 15 लाख से ज्यादा? जानिए तरीका

Advertisement

बैन को लेकर आया बिल 

अप्रैल की शुरुआत में मोंटाना लॉमेकर ने भी एक बिल पास किया और पॉपुलर शॉर्ट वीडियो ऐप Tiktok के ऑपरेटिंग पर बैन लगाया. हालांकि टिकटॉक ने इसको लेकर कोई टिप्पणी नहीं की. इतना ही नहीं FBI डायरेक्टर समेत कई अमेरिकी सिक्योरिटी ऑफिसर क्रिस्टोफर रे ने भी कहा कि टिकटॉक खतरा पैदा कर सकता है. 

भारत में पहले से है बैन 

TikTok भारत में साल 2020 में बैन कर दिया था, जिसके पीछे सुरक्षा का हलावा दिया था. दरअसल, भारत सरकार ने जून 2020 में टिकटॉक और हैलो समेत चीन के 59 ऐप को बंद कर दिया था. हालांकि कुछ समय तक कंपनी ने बैन खुलने का इंतजार किया, उसके बाद कंपनी ने भारत से जाने का फैसला किया. 

 

Advertisement
Advertisement