Tea Dating App इन दिनों काफी चर्चा में बना हुआ है. अब इस ऐप को लेकर एक अन्य रिपोर्ट में हैरान कर देने वाला दावा किया है. रिपोर्ट में बताया है कि Tea Dating App से महिलाओं की सिर्फ सेल्फी और फोटोज लीक नहीं हुए हैं, बल्कि इस प्लेटफॉर्म पर से महिलाओं के लाखों प्राइवेट मैसेज तक लीक हो चुके हैं.
11 लाख से ज्यादा प्राइवेट मैसेज ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लीक हो चुके हैं. रिपोर्ट्स में बताया है कि इसमें कई मैसेज बहुत ज्यादा संवेदनशील है. इसमें 2 महिलाएं की चैटिंग शामिल हैं. वे अपने पार्टनर के साथ धोखेबाजी, अबॉर्शन आदि को लेकर बातचीत कर रही हैं. यहां तक कि कई लोगों ने पर्सनल कॉन्टैक्ट नंबर भी शेयर किए हैं.
कई महिलाओं के लिए हो सकती हैं मुश्किलें
इस तरह के सीक्रेट और प्राइवेट मैसेज के लीक होने पर कई महिलाओं के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. नंबर या फोटो से उन महिलाओं की पहचान का खुलासा हो सकता है, जो उनके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें: खतरे में हजारों महिलाओं की सुरक्षा? लीक हुई ID, फोटोज और मैसेज, Tea App ने किया कंफर्म
Tea Dating App पर यह दूसरा बड़ा डेटा लीक
Tea Dating App पर यह दूसरा बड़ा डेटा ब्रीच है, जिसकी वजह से 11 लाख सीक्रेट मैसेज लीक हो गए हैं. इससे पहले 72 हजार तस्वीरें लीक होने की जानकारी सामने आई थी. इसमें 13 हजार सेल्फी या सेल्फी फोटो ID शामिल हैं, जिन्हें यूजर्स ने अकाउंट वेरिफिकेशन के लिए सब्मिट की थीं.
यह भी पढ़ें: Realme ने लॉन्च किए दो 5G स्मार्टफोन्स, मिलेगा 50MP का फ्रंट कैमरा और 7000mAh की बैटरी
Tea Dating App क्या है?
Tea Dating App पर महिला चुपके से पुरुषों को रेट और रिव्यू करती हैं. यह अमेरिकी बेस्ड ऐप है और भारत में ये ऐप काम नहीं करता है. इसपर महिलाएं बिहेवियर, लॉयैलिटी और डेटिंग एक्सपीरियंस के आधार पर पुरुषों को रेट करती हैं. महिलाएं उन पुरुषों को रेट करते हैं, जिनसे उन्होंने मुलाकात की होती है.