scorecardresearch
 

बड़े काम का ये है सोलर वॉटर हीटर, ना लगेगी बिजली, ना खत्म होगा गैस सिलेंडर

सोलर वाटर हीटर के मार्केट में कई ऑप्शन मौजूद हैं. इनका इस्तेमाल करके आप बिना किसी एक्स्ट्रा लागत के पानी को गर्म कर सकते हैं. इन्हें घर या बिल्डिंग पर छत पर लगा दिया जाता है, जिसके बाद वह पानी गर्म करना शुरू कर देते हैं. इनको बार-बार ऑन और ऑफ करने का झंझट नहीं है.

Advertisement
X
धूप की मदद से पानी को गर्म करता है सोलर वॉटर हीटर. (Photo:suryasolarwaters.com )
धूप की मदद से पानी को गर्म करता है सोलर वॉटर हीटर. (Photo:suryasolarwaters.com )

सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और बहुत से लोगों को गर्म पानी के लिए इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर या फिर LPG Gas पर चलने वाला गीजर खरीदने पड़ते हैं. दोनों ही हर महीने आपकी जेब पर एक्स्ट्रा बोझ डालते है. जहां इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर की वजह से बिजली की खपत होती है और गैसे वाले गीजर के लिए गैस सिलेंडर खरीदना पड़ता है. 

मार्केट में एक सोलर वॉटर हीटर भी मौजूद है. यह धूप की मदद से पानी को गर्म करते हैं. इसके लिए आपका ना तो ज्यादा बिजली बिल आएगा, ना ही गैस सिलेंडर आदि खरीदने के लिए एक्स्ट्रा रुपये खर्च करने पड़ेंगे. 

सस्ता सोलर गीजर

सस्ता वॉटर हीटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा ले सकते हैं. हमें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 5,999 रुपये का सोलर वॉटर नजर आया है. ब्रांड का नाम Spink Green Energy का प्रोडक्ट है, जिसमें GST शामिल है. 

मार्केट में ढेरों ऑप्शन 

सोलर वॉटर हीटर के ढेरों ऑप्शन मौजूद हैं. वीगार्ड, सूर्या सोलर और सुप्रीम नाम के ढेरों ब्रांड मौजूद हैं. मार्केट में यह अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में आते हैं. आमतौर पर सोलर वॉटर हीटर 100 लीटर वॉटर कैपिसिटी के साथ आते है. इंडियामार्ट पर भी कई सोलर वॉटर हीटर मौजूद हैं. 100 लीटर कैपिसिटी के लिए आपको करीब 15 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं.  

Advertisement

ऐसे चुनें अपने लिए बेस्ट सोलर वॉटर हीटर 

मार्केट में सोलर वॉटर हीटर के कई ऑप्शन हैं.यहां आपको बताने जा रहे हैं सोलर वॉटर हीटर खरीदते समय किन-किन बातों का याद रखना चाहिए. 

  • Solar Water Heater का टाइप चुनेंः मार्केट में फ्लैट प्लेट कलेक्टर और ट्यूब कलेक्टर टाइप के सोलर वॉटर हीटर मिलते हैं. फ्लैट प्लेट वाला ज्यादा मजबूत और सभी जलवायु के लिए परफेक्ट है. ट्यूब कलेक्टर वाला ज्यादा तेजी से काम करता है. 
  • टैंक कैपिसिटी का रखें ध्यानः सोलर वॉटर हीटर खरीदते समय अपनी जरूरत के मुताबिक टैंक कैपिसिटी का चुनाव करें. छोटी फैमिली जिसमें 3-4 लोग हों, वे लोग 100 लीटर टैंक वाला सोलर वॉटर हीटर खरीदें. बड़ी फैमिली होने पर बड़े टैंक को चुनें. 
  • बैकअप का ऑप्शन भी देखें ः सोलर वॉटर हीटर , सिर्फ धूप में ही काम करता है. अगर धूप नहीं निकलती है तब क्या करेंगे. ऐसे में आप इलेक्ट्रिक बैकअप वाला ऑप्शन भी देख सकते हैं. 

इन बातों का भी रखें ध्यान 

सोलर पर चलने वाले वॉटर हीटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. पहला तो आपके पास खुद की छत हो. कई फ्लैट मालिकों के पास छत का अधिकार नहीं होता है. दूसरा आपके इलाके में प्रोपर धूप आती हो. अगर आपके यहां सर्दियों में धूप नहीं आती है तो यह आपके लिए बेकार का साबित हो सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement