सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. बदलते मौसम के साथ कई लोगों को घर में सुबह-सुबह के समय गर्म पानी की जरूरत पड़ती है. आज हम गर्म पानी के लिए एक सॉल्यूशन बताने जा रहे हैं. इसकी मदद से आप घर के अंदर लगे हर एक नल में गर्म पानी को इस्तेमाल कर पाएंगे.
दरअसल, आज हम आपको सोलर वॉटर हीटर (Solar Water Heater) के बारे में बताने जा रहे हैं. Solar Water Heater की मदद से घर में हर समय गर्म पानी को एक्सेस कर सकते हैं. इसके लिए ना तो आपकी बिजली खर्च होगी और ना ही महंगा गैस सिलेंडर इस्तेमाल करना होगा.
Solar Water Heater में एक स्टोरेज टैंक होता है और सोलर कलेक्टर्स. जहां सोलर कलेक्टर पानी को गर्म करने का काम करता है, वहीं स्टोरेज टैंक, पानी को लंबे समय तक गर्म बनाए रखता है. बाजार में ये अलग-अलग कैपिसिटी में देखने को मिलते हैं.
ये भी पढ़ेंः 999 रुपये का ये प्रोडक्ट झटपट गर्म करेगा पानी, गीज़र की नहीं होगी जरूरत
Solar Water Heater को ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म से लेकर स्थानीय मार्केट से जाकर खरीदा जा सकता है. India Mart वेबसाइट पर यह हमें 18000 रुपये की कीमत में लिस्टेड नजर आया. यह कीमत 100 लीटर कैपिसिटी वाले 1 यूनिट की है. बताते चलें कि बाजार में सोलर वॉटर हीटर बेचने वाले ढेरों ब्रांड मौजूद हैं, जिसमें havells, v guard आदि के नाम शामिल हैं.
Solar Water Heater को घर में लगाने का फायदा यह है कि इसके लिए आपको कहीं भी तोड़फोड़ कराने की जरूरत नहीं है. साथ यह आपका बिजली का बिल भी नहीं बढ़ाएगा. साथ ही यह पर्यावरण को भी किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा.
ये भी पढ़ेंः महंगे गीजर का झंझट खत्म! नल में लगा दें ये सस्ता डिवाइस, आने लगेगा गर्म पानी
Solar Water Heater को लेकर अक्सर सवाल आता है कि क्या वह रात के समय में गर्म पानी देगा? तो इसके लेकर बता देते हैं कि सोलर वाटर हीटर के अंदर एक अच्छी क्वालिटी का वॉटर टैंक होता है, जो पानी को लंबे समय तक गर्म बनाए रखता है. ऐसे में अगर दिन में अच्छी धूप थी तो रात के समय और सुबह भी गर्म पानी मिल सकता है.
कुछ Solar Water Heater में बैकअप का भी ऑप्शन शामिल किया जाता है. इसमें इलेक्ट्रिसिटी या गैस का ऑप्शन होता है, अगर कई दिनों तक धूप नहीं निकली तो पानी उससे गर्म हो सकता है. हालांकि इस तरह के Solar Water Heater की कीमत ज्यादा होती है.