OpenAI CEO Sam Altman वॉशिंगटन में एक हाई लेवल मीटिंग करने वाले हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़ 30 जनवरी को Washington में अमेरिकी सरकार के टॉप ऑफिशियल्स के साथ OpenAI CEO Sam Altman की एक क्लोज़्ड डोर मीटिंग है.
ग़ौरतलब है कि Super Intelligence के क्षेत्र में OpenAI एक बड़े ब्रेकथ्रू का दावा कर रहा है. Axios की रिपोर्ट में कहा गया है कि जल्द ही AI से Ph. D. लेवल इंटेलिजेंस का ब्रेकथ्रू मिल सकता है. इस क्लोज़्ड डोर मीटिंग में AI Agents को लेकर चर्चा होनी है. इस दौरान कंपनी AI Agents का डेमोंस्ट्रेशन भी दे सकती है.
बताया जा रहा है कि OpenAI काफी समय से Operator नाम के AI Agents पर काम कर रही है. ये टूल इसी साल लॉन्च किया जा सकता है. OpenAI के CEO फिलहाल वॉशिंगटन में हैं और डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा ले रहे हैं.
Axios की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ OpenAI CEO Sam Altman ने अमेरिकी सरकार के ऑफिशियल्स के साथ क्लोज़्ड डोर मीटिंग प्रोपोज़ किया था जिसे मान लिया गया है. हालांकि अभी ना तो अमेरिकी सरकार ना ही OpenAI की तरफ़ से इस मीटिंग को लेकर कोई जानकारी दी गई है. अभी बस चर्चा है.
पिछले हफ्ते OpenAI ने एक इकोनॉमिक ब्लूप्रिंट जारी किया था. इसमें अमेरिका में AI कैसे re industrialism ला सकता इस बात पर भी चर्चा होनी है. सराकर GenAI को कैसे युटिलाइज कर सकती है इस बात पर भी चर्चा हो सकती है.
इस क्लोज़्ड डोर मीटिंग में Super Intelligence, Artificial General Intelligence (AGI) और AI Agent के बारे में भी डिस्कशन होना है. हाल ही में सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि फ्यूचर AI Agents का ही है और कंपनी भी इस साल से ही AI Agents डिप्लॉय कर देगी.
क्या है AI Agent?
AI Agent को ऐसे डिज़ाइन किया जाता है कि वो बिना किसी ह्यूमन इंटरवेंशन के ख़ुद से ही काम कर सकें. इन्हें आप ऑटोनोमस इंटेलिजेंट सिस्टम भी कह सकते हैं.
मौजूदा समय में ज़्यादातर AI टूल्स पूरी तरह से ह्यूमन इंटरवेंशन पर ही काम करते हैं. यानी आपको AI टूल से काम कराने के लिए प्रॉम्प्ट देना होता है. लेकिन AI Agents ये भी ख़ुद से ही कर लेगा.
इंसानों की तरह AI Agent में फैसला लेने की कैपेब्लिटी होगी और उन्हें बेसिक अवेयरनेस भी होगी. एक तरह से ये Super Intelligence बेस्ड होगा जो AI से भी आगे है.
मोटे तौर पर AI Agents पांच तरह के होते हैं. सिंपल रिफ्लेक्स एजेंट, मॉडल बेस्ड रिफ्लेक्स एजेंट, गोल बेस्ड एजेंट, युटिलिटी बेस्ड एजेंट और लर्निंग एजेंट. हर AI एजेंट के काम करने का तरीका अलग है, लेकिन कॉन्सेप्ट एक ही है. इन्हें ख़ुद से टास्क परफॉर्म करने के लिए डिज़ाइन किया जाता है.
OpenAI ने इसी साल अपनी कंपनी में AI Agents डिप्लॉय करने की पूरी तैयारी कर ली है. यानी इसी साल से कंपनी में इंसानों के साथ साथ AI Agents भी काम करेंगे.
30 जनवरी को अगर Sam Altman की मीटिंग यूएस ऑफिशियल के साथ होती है तो इससे कई जानकारी निकल कर आ सकती है. मुमकिन है मीटिंग के बाद OpenAI कोई बड़ा ऐलान भी कर सकती है.