Nothing का सब ब्रांड CMF भारत में आज नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है, इस हैंडसेट का नाम CMF Phone 2 Pro बताया है. ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर इस हैंडसेट के लिए एक डेडिकेटेड पेज तैयार किया है. यह लॉन्चिंग शाम को होगी. इस हैंडसेट का डिजाइन, कैमरा सेटअप और कलर रिवील हो गया है. इस दौरान सब ब्रांड न्यू ऑडियो प्रोडक्ट को भी लॉन्च कर सकता है.
CMF Phone 2 Pro के फीचर्स का खुलासा हो चुका है. दरअसल, फ्लिपकार्ट पर इस स्मार्टफोन के लिए एक डेडिकेटेड पेज तैयार किया है, जिसमें हैंडसेट का डिजाइन, कैमरा और चिपसेट आदि की जानकारी दी है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. गेमिंग के लिए भी कई अच्छे फीचर्स दिए हैं.
स्लिम और हल्का हैंडसेट होगा
CMF Phone 2 Pro को लेकर Flipkart पर बताया गया है कि यह अपकमिंग हैंडसेट Ultra Slim और Ultra Light होगा. CMF Phone 1 की तरह ही इसमें भी असेसरीज को स्क्रू के जरिए अटैच कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें: देसी कंपनी ने किया सेल का ऐलान, स्मार्टफोन्स पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट
CMF Phone 2 Pro का कैमरा
CMF Phone 2 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. Flipkart पर इस हैंडसेट के सेंसर के बारे में भी जानकारी दी गई है. 50MP का मेन कैमरा दिया है, जिसमें 1/1.57" सेंसर दिया है, जो इस सेगमेंट का सबसे बड़ा सेंसर है.
इस हैंडसेट में सेकेंडरी कैमरा 50MP का Telephoto है. इसमें 2X Opical Zoom मिलेगा, जो इस प्राइस सेगमेंट में पहली बार दिया जाएगा. 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया है, जो 119.5 डिग्री फील्ड व्यू कैप्चर मिलता है.
CMF Phone 2 Pro का चिपसेट
CMF Phone 2 Pro में MediaTek Dimensity 7300 Pro का इस्तेमाल किया जाएगा. CMF Phone 1 से इस हैंडसेट की तुलना करें तो यह 10 परसेंट ज्यादा फास्ट CPU, 5 परसेंट बेहतर ग्राफिक्स देखने को मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Samsung और Xiaomi के स्मार्टफोन की सेल में गिरावट, भारत में इस कंपनी ने मारी बाजी
मिलेगा दमदार डिजाइन
Flipkart पर लिस्टेड डिटेल्स में बताया है कि CMF Phone 2 Pro में वंडरफुल डिजाइन देखने को मिलेगा. यहां डुअल टोन फिनिशिंग देखने को मिलेगी. साथ ही कैमरा का एलाइनमेंट बहुत ही यूनिक है.