scorecardresearch
 

इस देश में ऐप इंस्टॉल कराने के लिए दुकान पर जाते हैं लोग, जान कर होंगे हैरान

मोबाइल ऐप्स इंस्टॉल करना बहुत ही आसान है, भारत में घर, ऑफिस या किसी भी लोकेशन पर इंटरनेट का इस्तेमाल करके फोन में आसानी से ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं. क्या आप जानते हैं कि एक देश ऐसा भी है, जहां ऐप्स को इंस्टॉल कराने के लिए फिजिकल ऐप स्टोर यानी ऐप की दुकान पर जाना पड़ता है. वहां सरकार से अप्रूव्ड ऐप्स ही इंस्टॉल कर सकते हैं. इस देश का नाम नॉर्थ कोरिया है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

Advertisement
X
Mobile Phone Apps (Photo: Getty)
Mobile Phone Apps (Photo: Getty)

नॉर्थ कोरिया में लाखों लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर कोरिया की टोटल जनसंख्या के करीब 44 परसेंट मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. क्या आप जानते हैं कि यहां लोग मोबाइल में ऐप कैसे इंस्टॉल कराते हैं?  

नॉर्थ कोरिया में Android Based Devices ही नजर आते हैं. अन्य देशों में मोबाइल हैंडसेट के अंदर किसी भी ऐप को इंस्टॉल करने के लिए सिर्फ गूगल प्ले स्टोर या वर्चुअल ऐप स्टोर पर जाना होता है, उसके बाद फोन में ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं. उत्तर कोरिया में ऐप इंस्टॉल का नियम अलग है. 

उत्तर कोरिया के लोगों को जाना पड़ता है ऐप स्टोर

उत्तर कोरिया में मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करने के लिए फिजिकल ऐप स्टोर पर जाना होता है, जिसकी जानकारी हमें मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. नॉर्थ कोरिया में यूजर्स वर्ल्डवाइड इंटरनेट का एक्सेस नहीं कर सकते है, यहां कुछ ही यूजर्स को इस देश की इंटरनेट सर्विस मिलती है. इसका नाम Intranet है. 

यह भी पढ़ें: इस देश में इंटरनेट चलाना है मुश्किल, हर घंटे सरकार के पास जाता है फोन का स्क्रीनशॉट

Advertisement

इन ऐप्स को यहां ही इंस्टॉल किया जाता है 

यहां जो ऐप्स मौजूद हैं, उनको नॉर्थ कोरिया में ही डेवलप किया जाता है. यहां शॉपिंग ऐप्स, गेमिंग ऐप्स और सोशल मीडिया ऐप्स आदि मौजूद हैं.  Nknews.org की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां सबसे पॉपुलर ऐप्स का नाम My Companion है, जो एक तरह से Netflix और eBook Reader का कॉम्बीनेशन का काम करता है. इसी तरह से ढेरों ऐप्स मौजूद हैं. 

फिजिकल शॉप से इंस्टॉल कराते हैं ऐप्स 

नॉर्थ कोरियाई के लोगों को जब ऐप्स इंस्टॉल करना होता है तो यह बड़ा ही अजीब सा प्रोसेस फॉलो करना होता है. नॉर्थ कोरियाई लोगों के पास इंटरनेट का एक्सेस नहीं होता है. इसके लिए उनको फिजिकल ऐप स्टोर पर जाना होता है, जहां से वे नॉर्थ कोरियाई सरकार द्वारा अप्रूव्ड Apps को डाउनलोड कर सकते हैं. 

इन फिजिकल स्टोर्स पर मौजूद टेक्नीशियन ऐप्स को इंस्टॉल कर सकते हैं. हालांकि कुछ यूजर्स ऐप्स को मेमोरी कार्ड में कॉपी पेस्ट करके भी शेयर कर लेते हैं. 

यह भी पढ़ें: क्या Google Maps की गलती से गई 3 युवकों की जान? समझें कैसे काम करता है नेविगेशन

नॉर्थ कोरिया में कैसे चलाते हैं इंटरनेट 

नॉर्थ कोरिया में सिर्फ कुछ हजार लोगों के पास ही दुनियाभर के इंटरनेट का एक्सेस मिलता है. बाकी अन्य लोगों को एक डोमेस्टिक इंट्रानेट का एक्सेस है. इस इंटरनेट को Kwangmyong नाम दिया गया है. ये सरकार द्वारा कंट्रोल किया जाने वाला नेटवर्क है, जिस पर लोगों को सेंसर की हुई जानकारी मिलती है.    

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement