Instagram एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है और अब इस प्लेटफॉर्म पर कई AI एडिटिंग टूल्स शामिल होने जा रहे हैं. इसकी मदद से यूजर्स आसानी से वीडियो को एडिट कर सकेंगे. इन टूल्स को अगले साल लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए किसी स्पेशल एडिटिंग टूल्स की जरूरत नहीं होगी. Instagram के बॉस Adam Mosseri ने हाल ही में इसका टीजर भी पेश किया.
Adam Mosseri द्वारा शेयर किए गए टीजर में टूल ने कुछ शानदार काम करके दिखाए हैं. यहां उनके कपड़े बदल दिए गए, उनका बैकग्राउंड बदल दिया गया. यहां तक उनका एक अवतार वर्जन भी तैयार कर दिया. इसके अलावा उनके गले में एक सोने की चेन भी डाल दी.
ये सभी काम Meta के Movie Gen AI ने किया है. यह एक ऐसा AI मॉडल है, जो शख्स और उनकी एक्टिविटी को रियल रखते हुए वीडियो को एडिट करने के लिए तैयार किया गया है.
Meta AI के जरिए वीडियो एडिटिंग की सुविधा देने वाला कोई अकेला प्लेयर नहीं है. इंडस्ट्री में इसके अलावा भी कई ब्रांड हैं, जो इस तरह का फीचर देते हैं. इसमें Adobe का Firefly Video tool पहले से ही क्रिएटर्स को टेक्स्ट कमांड के साथ वीडियो एडिट करने में मदद कर रहा है. OpenAI का Sora भी इसी तरह के फीचर देता है.
यह भी पढ़ें: 200MP कैमरे वाले टॉप-5 स्मार्टफोन्स, 20 हजार से कम है शुरुआती कीमत, देखिए लिस्ट
Meta का कहना है कि उसका Movie Gen AI दूसरे सॉफ्टवेयर की तुलना में ज्यादा बेहतर और फास्ट काम करता है. Instagram अब तक दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया ऐप में से एक है और नया वीडियो एडिटिंग फीचर बड़े पैमाने पर ट्रेंड बदल सकता है.
मोसेरी के बताए गए तरीके अगर सही साबित होते हैं तो यह फीचर वीडियो बनाने के तरीके को पूरी तरह से चेंज कर सकता है. यह उन क्रिएटर्स के लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है, जो एडिटिंग सॉफ्टवेयर सीखने की जगह सीधे अपने आइडियों पर काम करना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या है आपके स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट? ऐसे जान सकते हैं आप
मोसेरी के इस पोस्ट पर कई लोगों ने कॉमेंट किए, जिनमें से कुछ लोगों ने इस फीचर्स की आलोचना भी की है. यह नकलीपन को बढ़ावा दे सकता है, जिससे कई लोग भ्रमित भी हो सकते हैं.