scorecardresearch
 

IMC 2024 15 अक्टूबर से शुरू, 6G डेवलपमेंट समेत होंगे कई बड़े ऐलान, PM मोदी कर सकते हैं उद्घाटन

India Mobile Congress (IMC) 2024 की शुरुआत 15 अक्टूबर से होने जा रही है और यह इवेंट शुक्रवार तक चलेगा. इस इवेंट के दौरान कई बड़े ऐलान होंगे. इसमें Xiaomi और Qualcomm की पार्टरनशिप से लेकर Meta Ray Ban Glasses जैसे डिवाइस अनवील हो सकते हैं, साथ ही 6G के डेवलपमेंट को लेकर भी अपडेट दिया जा सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
India mobile congress
India mobile congress

भारत में मंगलवार से भारत के सबसे बड़े टेक शो India Mobile Congress 2024 की शुरुआत होने जा रही है. यह इवेंट दिल्ली स्थित प्रगति मैदान में भारत मंडपम में होगा. इस इवेंट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं. इस इवेंट की शुरुआत 15 अक्टूबर से होने जा रही है, जो शुक्रवार तक चलेगा. 

India Mobile congress के इस इवेंट में केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, रिलायंस जियो के चेयरपर्सन आकाश अंबानी, भारती एंटरप्राइसेस के फाउंडर और चेयरमैन सुनील मित्तल और आदित्य बिड़ला ग्रुप के कुमार एम बिड़ला भी मौजूद रहेंगे. 

India Mobile congress का मुख्य फोकस टेलीकॉम सेक्टर और टेक्नोलॉजी होती है. यहां इस बार 5G का डेमोस्ट्रेशन देखने को मिल सकता है और 6G के डेवलपमेंट अपडेट के बारे में भी डिटेल्स मिल सकती है. 

5G और 6G को लेकर नया अपडेट 

Indian Mobile Congress की ऑफिशियल वेबसाइट पर 5G और 6G को लेकर एक टॉपिक लिस्टेड है. इससे पता चलता है कि इस इवेंट के दौरान 6G के डेवलपमेंट को लेकर भी जानकारी दी जा सकती है. साथ ही 5G के एक्सपेंशन को लेकर भी डिटेल्स सामने आ सकती है. 

यह भी पढ़ें: कब है स्मार्टफोन खरीदने का सही वक्त? कहीं बाद में ना पड़े पछताना

Advertisement

सेटेलाइट कम्युनिकेशन को लेकर भी अपडेट 

सेटेलाइट कम्युनिकेशन अमेरिका समेत कई देशों में पहले से मौजूद है.Apple iPhone में सेटेलाइट कम्युनिकेशन का फीचर है. इसकी मदद से कंपनी ने कई लोगों की जान बचाई है. इस तकनीक के तहत बिना इंटरनेट और मोबाइल टावर के भी कम्युनिकेशन संभव है. मोबाइल इंडिया कॉन्ग्रेस के दौरान इस तकनीक को लेकर भी अपडेट दिया जाएगा. 

Artificial Intelligence को लेकर अपडेट 

India Mobile Congress के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को लेकर भी अपडेट भी मिल सकता है. भारत में कई स्टार्टअप और कंपनियां इस दिशा में काम कर रही हैं. बताते चलें कि पूरी दुनिया में Samsung, Apple और Meta समेत कई दिग्गज कंपनियां खुद का AI तैयार करने की कोशिश में लगी हैं. 

यह भी पढ़ें: Google Pixel 9 Review: फ्यूचर प्रूफ फोन, कैमरा भी अच्छा, लेकिन कहां हुई गूगल से चूक

सेमीकंडक्टर को लेकर अपडेट 

भारत सरकार लगातार देश में सेमीकंडक्टर के प्रोडक्शन को बढ़ावा देने का काम कर रही हैं, जहां कई कंपनियां सेमीकंडक्टर को लेकर डेमो जोन आदि भी तैयार कर सकती हैं. साथ ही सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री के बारे में डिटेल्स दे सकते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement