scorecardresearch
 

आ गया Hanooman AI, देसी कंपनी ने लॉन्च किया पावरफुल टूल, जानिए कैसे करेगा काम

What is Hanooman AI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में लगातार नए प्लेयर्स की एंट्री हो रही है. अब इस रेस में Hanooman AI भी शामिल हो गया है. इस AI टूल को देसी कंपनी SML और अबुधाबी की 3AI ने मिलकर लॉन्च किया है. इस ऐप को आप वेब और मोबाइल दोनों ही प्लेटफॉर्म पर एक्सेस कर सकते हैं. इसमें 98 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है.

Advertisement
X
Hanooman AI में 98 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है.
Hanooman AI में 98 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है.

AI जगत में लगातार नए प्लेयर्स की एंट्री हो रही है. इस मार्केट में अब Hanooman AI लॉन्च हुआ है, जो एक देसी जनरेटिव AI प्लेटफॉर्म है, जिसे हर कोई एक्सेस कर सकता है. इस प्लेटफॉर्म को अबुधाबी बेस्ड AI इन्वेस्टमेंट फर्म 3AI होल्डिंग लिमिटेड और देसी कंपनी SML (सीता महालक्ष्मी हेल्थकेयर) ने तैयार किया है. 

Hanooman AI ने पहले साल में 20 करोड़ यूजर्स तक पहुंचने का टार्गेट रखा है. कंपनी भारत में जनरेटिव AI इकोसिस्टम तैयार करना चाहती है. Hanooman AI भारत में मौजूद भाषाई और सामाजिक विविधता का फायदा उठाना चाहता है. 

कहां से डाउनलोड कर सकते हैं Hanooman AI

फिलहाल Hanooman AI फ्री है. हालांकि, इसका बेसिक वर्जन ही आपको फ्री में मिलेगा. कंपनी जल्द ही इसका एक प्रीमियम वर्जन भी लॉन्च करेगी, जो एडवांस फीचर्स के साथ आएगा. कंपनी इसे 2024 में ही लॉन्च कर सकती है. इसे आप वेब और मोबाइल दोनों ही प्लेटफॉर्म पर एक्सेस कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: OpenAI की बड़ी तैयारी, ChatGPT के बाद लॉन्च कर सकता है सर्च इंजन, Google को देगा टक्कर

एंड्रॉयड यूजर्स इसका मोबाइल ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं. ये ऐप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है.  वहीं iOS यूजर्स को Hanooman AI के ऐप के लिए इंतजार करना होगा. आप किसी भी प्लेटफॉर्म पर इसका वेब वर्जन इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

इसे इंस्टॉल करने के बाद आपको अकाउंट क्रिएट करना होगा. इसके लिए आप अपने मोबाइल नंबर या फिर गूगल अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं. अकाउंट क्रिएट होने के बाद आप Hanooman AI ऐप से तमाम सवाल कर सकते हैं. 

क्या हैं खास फीचर्स?

Hanooman AI में आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं. सबसे अच्छी बात इसका मल्टी-लैंग्वेज सपोर्ट है. इस प्लेटफॉर्म पर 98 भाषाओं का सपोर्ट मिलता है, जिसमें 12 भारतीय भाषाएं हैं. इस फीचर की वजह से ये कम्युनिकेशन के लिए पावरफुल टूल बन जाता है. 

यह भी पढ़ें: Humanoid रोबोट में तकनीक डिप्लॉई करेगा OpenAI, देखें क्या है पूरा प्लान?

इसके अलावा Hanooman AI का इस्तेमाल आप कंटेंट क्रिएशन में भी कर सकते हैं. इसकी मदद से क्रिएटिव टेक्स्ट या फिर समरी आसानी से लिखी जा सकती है. ये AI टूल आपसे बातचीत भी कर सकता है. इसका इस्तेमाल आप वर्चुअल असिस्टेंट की तरह भी कर सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement