scorecardresearch
 

बिना नंबर के यूज कर पाएंगे XChat, Elon Musk लाए नया चैटिंग फीचर और ऐसे करेगा काम

Tesla CEO Elon Musk ने XChat को लॉन्च कर दिया है. इसमें यूजर्स की सहूलियत के लिए कई खास फीचर दिए गए हैं. इसके लिए मोबाइल नंबर को लिंक करने की जरूरत नहीं होगी. मस्क ने मैसेजिंग फीचर के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें बिटकॉइन के लेवल का इनक्रिप्शन का यूज किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Elon Musk, CEO of X
Elon Musk, CEO of X

मैसेजिंग की दुनिया में एक नए प्लेयर्स ने दस्तक दी है, जिसका नाम XChat है. यह एक एनक्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विस है. XChat को Tesla CEO Elon Musk ने लॉन्च किया है. इसमें यूजर्स की सहूलियत के लिए कई खास फीचर दिए गए हैं. इसके लिए मोबाइल नंबर को लिंक करने की जरूरत नहीं होगी. आइए इसके बारे में जानते हैं. 

Elon Musk ने सोशल मीडिया X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट किया और XChat को लॉन्च किया. पोस्ट में मस्क ने मैसेजिंग फीचर के बारे में भी बताया है और कहा कि इसमें बिटकॉइन के लेवल का इनक्रिप्शन का यूज किया है. 

X प्लेटफॉर्म को Everything App में बदलने की प्लानिंग 

XChat को X प्लेटफॉर्म पर इंटीग्रेशन किया गया है. Elon Musk लंबे समय से एक बड़ी तैयारी कर रहे हैं, जिसमें वे X प्लेटफॉर्म को Everything App में बदलना चाहते हैं. यह कदम ठीक चीन के WeChat की तरह X को बनाना है. Wechat App की तरफ से चीन में अलग-अलग तरह की कई सुविधाएं दी जाती हैं. इसमें  मैसेजिंग, भुगतान, मीडिया और डेटिंग जैसी नाम शामिल हैं.

Elon Musk का पोस्ट 

यह भी पढ़ें: भारत में एक और मोबाइल ब्रांड की एंट्री, NxtQuantum लॉन्च करेगा AI+ स्मार्टफोन, Flipkart पर होगी सेल

Advertisement

XChat पर मोबाइल नंबर लिंक करने की जरूरत नहीं 

XChat का यूज करने के लिए मोबाइल नंबर को लिंक नहीं करना पड़ेगा,उसके बिना ही मैसेजिंग, ऑडियो, वीडियो और फाइल शेयरिंग आदि कर सकते हैं. XChat का इंटीग्रेशन X के साथ किया गया है. अभी XChat टेस्टिंग फेज में है और आने वाले दिनों में इसे सभी यूजर्स के लिए जारी किया जाएगा.

 

XChat के मुख्य फीचर्स 

XChat के फीचर्स को लेकर खुद Elon Musk की तरफ से जानकारी शेयर की है. यहां एक-एक करके जानते हैं. 

  • End-to-End Encryption: प्राइवेसी पर फोकस करते हुए इसमें Bitcoin-style Encryption की सुविधा मिलती है. इसमें मैसेज को हैकर्स हैक नहीं कर सकते हैं. 
  • Disappearing Messages: मैसेज सेंड करने वाले यूजर्स अगर अपनी प्राइवेसी को बनाए रखना चाहते हैं, तो वह Disappearing Messages का ऑप्शन चुन सकते हैं. इसके बाद मैसेज एक सेट टाइम के बाद ऑटोमेटिक डिलीट हो जाएगा. 
  • ऑडियो और वीडियो कॉल सुविधा : Xchat की मदद से यूजर्स को ऑडियो और वीडियो कॉल की सुविधा मिलेगी, इसके लिए किसी नंबर को यूज करने की जरूरत नहीं है. 

यह भी पढ़ें: Google फ्री में बदलेगा स्मार्टफोन की बैटरी, क्या आप भी यूज करते हैं ये मोबाइल

WhatsApp से होगा मुकाबला? 

Xchat में ऐसे बहुत से फीचर हैं, जो आपको WhatsApp की याद दिला सकता है. एनक्रिप्शट मैसेज, डिसअपेयरिंग फीचर, वीडियो और ऑडियो कॉल फीचर. ये सभी फीचर WhatsApp के अंदर मौजूद हैं. हालांकि  Xchat को बिना नंबर के भी यूज किया जा सकता है, जबकि WhatsApp में मोबाइल नंबर को लिंक करना होता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement