BSNL का कभी भारतीय टेलीकॉम मार्केट पर राज था. आज भले ही 4G और 5G सर्विसेस के मामले में प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से BSNL पिछड़ गई हो, लेकिन अभी भी कंपनी कई आकर्षक प्लान्स ऑफर करती है. BSNL के पोर्टफोलियो में कई महंगे और सस्ते प्लान्स हैं. कुछ प्लान्स ऐसे भी हैं, जिसकी मदद से आप सस्ते में वैलिडिटी हासिल कर सकते हैं.
ऐसे ही एक प्लान की डिटेल हम आपके लिए लेकर आए हैं. इस रिचार्ज प्लान में आपको एक महीने की वैलिडिटी 25 रुपये से भी कम में मिलती है. प्राइवेट टेलीकॉम ऑपरेटर्स के पोर्टफोलियो में आपको ऐसा कोई भी प्लान नहीं मिलेगा. आइए जानते हैं BSNL के स्पेशल टैरिफ वाउचर की डिटेल्स.
इसके नाम से आपको इसकी कीमत का अंदाजा लग गया होगा. ये रिचार्ज प्लान महज 24 रुपये की कीमत में आता है. अगर आपने रेट कटर्स इस्तेमाल किया होगा, तो आप इस STV के बारे में समझ गए होंगे. दरअसल, ये एक रेट कटर ही है, जो 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
वैसे तो अब रेट कटर्स की जरूर नहीं पड़ती, लेकिन इसकी मदद से आप अपने सिम को 30 दिनों तक एक्टिव रख सकते हैं. BSNL STV_24 में आपको 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. रिचार्ज प्लान 20 पैसे प्रति मिनट की दर से कॉलिंग बेनिफिट्स भी प्रोवाइड करता है.
इसके लिए आपको मेन बैलेंस यूज करना होगा. इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से महज 24 रुपये खर्च करके 30 दिनों तक अपने सिम को एक्टिव रख सकते हैं. इसमें आपको SMS या डेटा बेनिफिट्स नहीं मिलते हैं.
कंपनी के पोर्टफोलियो में कई दूसरे भी सस्ते प्लान्स आते हैं. अगर आपको एक महीने तक कॉलिंग और डेटा वाला सस्ता रिचार्ज चाहिए, तो आप 147 रुपये का प्लान ट्राई कर सकते हैं. ये रिचार्ज प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है.
इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सर्विस मिलती है. वहीं डेटा के नाम पर आपको कुल 10GB डेटा मिलेगा. रिचार्ज में आपको पर्सनल रिंग बैक ट्यून का भी ऑप्शन मिलेगा.