scorecardresearch
 

इन Water Heaters से मिनटों में करें पानी गर्म, बिजली की बचत भी होगी ज्यादा

ठंड के मौसम में लोग गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं. मार्केट में कई Water Heaters आपके इस काम को आसान बना देंगे. Water Heater खरीदते टाइम आपको ये भी ध्यान देना होगा कि ये एनर्जी सेविंग है या नहीं. 

Advertisement
X
Hindware Atlantic Ondeo Evo i Pro
Hindware Atlantic Ondeo Evo i Pro
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यहां एनर्जी-सेविंग वॉटर हीटर्स के बारे में बता रहे हैं
  • कम कीमत पर भी कई अच्छे वॉटर हीटर्स मार्केट में उपलब्ध हैं

Best-Buy Guide for Energy-Saving Water Heaters: ठंड लगातार बढ़ रही है. इस मौसम में लोग गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं. मार्केट में कई वॉटर हीटर्स आपके इस काम को आसान बना देंगे. वॉटर हीटर खरीदते टाइम आपको ये भी ध्यान देना होगा कि ये एनर्जी सेविंग है या नहीं. 

आज Energy Conservation Day है. इस वजह से आज का दिन एनर्जी एफिशिएंट वॉटर हीटर्स में इनवेस्ट करने के लिए काफी अच्छा है. इससे ना सिर्फ आपकी लाइफ आसान हो जाएगी बल्कि ये एनवायरमेंट के लिए काफी अच्छा होगा. 

Usha Aquerra DG 

Usha Aquerra DG का डिजाइन काफी बढ़िया है. ये 5-स्टार रेटेड एनर्जी सेविंग वॉटर हीटर में WhirlFlow टेक्नोलॉजी का यूज फास्टर हिटिंग के लिए किया गया है. इसके अलावा ये परफॉर्मेंस बेस्ड हीट टेक्नोलॉजी के साथ भी आता है. ये हॉट वॉटर का 20 परसेंट ज्यादा यूटिलाइजेशन करता है. ये वॉटर हीटर  मार्केट में 15L और 25L कैपिसिटी में उपलब्ध है. 

Hindware Atlantic Ondeo Evo i-Pro 

Hindware Atlantic का ये वॉटर हीटर टेक्नोलॉजिकली एडवांस वॉटर हीटर है. ये पानी को 25 परसेंट तेजी से गर्म करता है. इसमें IoT एनेबल्ड टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है. आप इसे स्मार्टफोन या Alexa या Ok Google जैसे वॉयस कमांड से कंट्रोल कर सकते हैं. 

Advertisement

Usha Aqua Swirl

Usha Aqua Swirl उन कस्टमर्स के लिए काफी बढ़िया ऑप्शन है जो गुड लुक और परफॉर्म के हिसाब से बढ़िया वॉटर हीटर खरीदना चाहते हैं. ये WhirlFlow टेक्नोलॉजी के साथ आता है जो हीटिंग को फास्ट बनाता है और मैक्सिमम एनर्जी सेव करता है. ये वॉटर हीटर 10L, 15L और 25L की कैपिसिटी के साथ आता है. 

Haier Spa Digital Water Heater 

Haier Spa Digital Water Heater में शॉक प्रूफ टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है. ये वॉटर हीटर 5-स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आता है. ये वॉटर हीटर 10L, 15L और 25L की कैपिसिटी में उपलब्ध है. Haier Spa वॉटर हीटर में BPS फंक्शन का यूज किया गया है. ये वॉटर को सबसे हाई टेंपरेचर पर हीट करता है. इससे स्किन और बाल के लिए हार्मफुल बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं. 

Advertisement
Advertisement