scorecardresearch
 

Airtel का बड़ा ऐलान, Spam Calls और SMS से छुटकारा दिलाएगा ये नया फीचर

Airtel ने स्पैम कॉल्स और मैसेज से निजात दिलाने के लिए एक नए फीचर्स का ऐलान किया है. अब यूजर्स को स्पैम कॉल्स और मैसेज को लेकर स्थानीय भाषा में वॉर्निंग मिलेगी. इसके अलावा इंटरनेशनल नेटवर्क का इस्तेमाल करके ठगी करने वाले मैसेज और कॉल्स से भी अलर्ट करेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Airtel का स्पैम कॉल्स को लेकर ऐलान.
Airtel का स्पैम कॉल्स को लेकर ऐलान.

Airtel ने स्पैम कॉल्स और मैसेज से निजात दिलाने के लिए एक नए फीचर्स का ऐलान किया है. लेटेस्ट अपडेट के तहत यूजर्स को स्पैम कॉल्स का अलर्ट स्थानीय लैंग्वेज में मिलेगा और यह इंटरनेशनल नेटवर्स से आने वाले स्पैम कॉल्स और मैसेज को लेकर भी अलर्ट करेगा. 

Airtel ने इसको लेकर एक प्रेस रिलीज जारी करके जानकारी दी है. यहां  Airtel ने एक इमेज शेयर की है, जिसमें बताया है कि यह न्यू फीचर अब कैसे यूजर्स को अलर्ट देगा. 

अभी 10 भारतीय भाषाओं को किया शामिल 

AI की मदद से चलने वाला ये स्पैम सॉल्यूशन यूजर्स को स्थानीय और इंटरनेशनल नेटवर्क से आने वाले स्पैम मैसेज और कॉल्स से अलर्ट करेगा. इसमें अभी 10 भारतीय स्थानीय भाषाओं को शामिल किया है, जिसमें हिंदी, मराठी, बांग्ला, गुजराती, तमिल और कन्नड़, मलायालम, उर्दू, पंजाबी और लेगुगु भाषा के नाम शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: नहीं आएगी एक भी Spam Call, फोन में तुरंत करें ये सेटिंग

Android स्मार्टफोन पर करेगा काम 

Airtel का स्पैम अलर्ट फीचर सिर्फ एंड्रॉयड डिवाइस पर ही काम करेगा और यह फीचर्स सभी एयरटेल यूजर्स के लिए एकदम फ्री है. साथ ही यह सर्विस सभी यूजर्स के लिए ऑटो एक्टिवेट हो जाएगी, इसके लिए कोई रिक्वेस्ट आदि देने की जरूरत नहीं होगी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Spam Calls से आप भी हैं परेशान? छुटकारा पाने का ये है तरीका

Spam Calls और Spam SMS क्या होते हैं?

Spam Calls और SMS को समझने से पहले आपको बता देते हैं कि स्पैम का सीधा संबंध अनचाही कॉल्स और मैसेज से हैं. इसमें साइबर ठगों द्वारा की जाने वाली कॉल्स और मैसेज भी शामिल होते हैं. आजकल इस तरह के कॉल्स और मैसेज की संख्या काफी बढ़ गई है. इसमें मार्केटिंग कॉल्स भी शामिल होते हैं. 

Spam Calls और Spam SMS से बचाव के लिए कई लोग बहुत से तरीकों को फॉलो करते हैं. इसके लिए टेलीकॉम प्रोवाइडर्स द्वारा दी जाने वाली Do Not Disturb (DND) सर्विस तक का इस्तेमाल करते हैं. हाल ही में स्कैमर्स द्वारा लाखों लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा चुका है, जिसके बाद कंपनियां अपने कस्टमर्स सो बचाने के लिए इस तरह से अलर्ट देना शुरू कर रही हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement