Independence day 2023 जल्द ही आने वाला है. इस दौरान अगर आप कहीं छुट्टी पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज आपको टिकट बुकिंग पर खास मिलने वाले खास डिस्काउंट के बारे में बताने जा रहे हैं. यह डिस्काउंट बस, ट्रेन या फ्लाइट की टिकट बुकिंग मिलेगा. दरअसल, Paytm पर Freedom Travel Carnival चल रही है, जो 10 अगस्त तक जारी रहेगी.
इस सेल के दौरान Paytm यूजर्स फ्लाइट, ट्रेन और बस की टिकट बुकिंग पर अच्छा खासा अमाउंट सेव कर सकते हैं. आइए Paytm Freedom Travel Carnival पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जान लेते हैं.
ये भी पढ़ेंः Paytm आधी कीमत में बेचेगा टमाटर, घर बैठे कर सकेंगे ऑर्डर, ये होंगे दाम
Paytm App पर लिस्टेड बैनर के मुताबिक, फ्लाइट टिकट बुकिंग पर 15 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. यह ऑफर सिर्फ घरेलू उड़ान पर लागू होगी. वहीं इंटरनेशनल फ्लाइट पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा, जिसके लिए RBL Bank और ICICI Bank का यूज करना होगा. इतना ही नहीं Paytm Wallet और Paytm Postpaid का इस्तेमाल करके Domestic flight बुकिंग पर 12 प्रतिशत के डिस्काउंट का लाभ उठाया जा सकता है.
Paytm इसके अलावा स्टूडेंट, सीनियर सिटिजन और Armed Forces personnel के लिए स्पेशल फेयर दे रहा है. इससे यूजर्स फ्लाइट टिकट बुकिंग बुकिंग में zero convenience फीस कर दिया है, जो ज्यादा सेविंग करने में मदद करेगा.
बस टिकट बुकिंग में Paytm 25 प्रतिशत तक का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर कर रहा है. इसके लिए यूजर्स को CRAZYSALE कोड का इस्तेमाल करना होगा. हालांकि चुनिंदा ऑपरेटर्स पर 20 प्रतिशत तक का डिस्काउंट लिस्टेड है.
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी! Paytm ने लॉन्च किया UPI Lite फीचर, बिना पिन हो जाएगा पेमेंट, जानें तरीका
ट्रेन से यात्रा करने वालों के लिए Paytm UPI से टिकट बुकिंग करने वालों को जीरो चार्ज लगेगा. Paytm App से यूजर्स आसानी से ट्रेन टिकट बुकिंग, PNR स्टेटस, ट्रेन की रियर टाइम लोकेशन आदि को ट्रैक कर सकते हैं.
Paytm ने Free Cancellation पॉलिसी को पेश किया है, जो फ्लाइट, बस और ट्रेन टिकट बुकिंग पर लागू होगी. यूजर्स इसमें टिकट कैंसिलेशन पर 100 प्रतिशत रिफंड प्राप्त कर सकेंगे.