scorecardresearch
 

सुंदर पिचाई के नाम एक और कीर्तिमान, अब एक और बड़ी जिम्मेदारी संभालेंगे

टेक दिग्गज कंपनी Google में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई को अब नई जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का सीईओ बनाया गया है. इसकी जानकारी गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने दी है.

Advertisement
X
सुंदर पिचाई
सुंदर पिचाई

भारत में जन्मे पिचाई के नाम और कीर्तिमान जुड़ने जा रहा है. अब पिचाई गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के भी सीईओ होंगे. आपको बता दें सुंदर पिचाई का जन्म भारत में ही हुआ है, साथ ही उनकी पढ़ाई भी यहीं हुई है. टेक दिग्गज कंपनी Google में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई को अब नई जिम्मेदारी दी गई है. उन्हें गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट का सीईओ बनाया गया है. इसकी जानकारी गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने दी है. दरअसल लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन गूगल और एल्फाबेट कंपनी के अध्यक्ष का अपना पद छोड़ने की तैयारी कर चुके हैं.

पेज ओर सर्गेई गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट के सीईओ और अध्यक्ष के तौर पर अपने पद से इस्तीफा देंगे. कंपनी ने बयान जारी कर कहा है कि अब दोनों ही कंपनी की जिम्मेदारी सुंदर पिचाई के हाथों होगी. फिलहाल पिचाई गूगल के सीईओ हैं. अब से सुंदर पिचाई  अल्फाबेट में भी सीईओ की भूमिका निभाएंगे. हालांकि लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन दोनों ही कंपनी के बोर्ड में शामिल रहेंगे.

Advertisement

पेज और सर्गेई ने मंगलवार को एक ब्लॉग लिखा जिसमें उन्होंने कहा है कि 'वे सीधे तौर पर बोर्ड मेंबर के तौर पर कंपनी के साथ रहेंगे और कंपनी के शेयरहोल्डर बने रहेंगे. लेकिन कंपनी के मैनेजमेंट में बदलाव का वक्त आ गया है.

सुंदर पिचाई का जन्म 10 जून 1972 को तमिलनाडु के मदुरै में हुआ था. इनकी शुरुआती पढ़ाई चेन्नई से हुई थी. इसके बाद पिचाई ने IIT खड़गपुर से इंजीनियरिंग की थी. इसके बाद पिचाई आगे की पढ़ाई करने के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और फिर पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी चले गए थे. बाद में 2004 में पिचाई ने गूगल कंपनी ज्वाइन किया था. सुंदर पिचाई को 2015 में गूगल के सह संस्थापक लैरी पेज की जगह गूगल का नया सीईओ बनाया गया था और अब वे अल्फाबेट के सीईओ भी होंगे.

पेज और सर्गेई के इस फैसले के बाद सुंदर पिचाई ने भी इस फैसले अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि अल्फाबेट के भविष्य के लिए काफी उत्सुक हूं और पेज और सर्गेई का काफी धन्यवाद करता हूं.

Advertisement
Advertisement