scorecardresearch
 

Lumiford 2.1 Subwoofer Dock रिव्यू: अच्छी क्वालिटी, कीमत ज्यादा

हमनें भारत में कुछ समय पुरानी कंपनी Lumiford के यूनिक डिजाइन वाले वायरलेस स्पीकर का रिव्यू किया है. यहां जानें कैसा है ये प्रोडक्ट.

Advertisement
X
Lumiford 2.1 Subwoofer Dock
Lumiford 2.1 Subwoofer Dock

Lumiford 2.1 Subwoofer Dock Review: स्पीकर्स, स्मार्ट स्पीकर्स और वायरलेस पोर्टेबल स्पीकर्स की डिमांड बाजार में तेजी से बढ़ते जा रही है. कंपनियां अपने ऑडियो प्रोडक्ट्स को कॉम्पैक्ट रखते हुए ही लाउड और HD ऑडियो क्वालिटी देने की तमाम कोशिशें कर रही हैं. इसी फेहरिस्त में भारत में कुछ समय पुरानी कंपनी Lumiford ने अपने यूनिक डिजाइन वाले 2.1 सबवूफर डॉक स्पीकर को पेश किया है. कंपनी ने इसे 12,999 रुपये में लॉन्च किया था, हालांकि अभी इसकी बिक्री Amazon पर 8,869 रुपये में की जा रही है. हमने इस स्पीकर को लंबे समय तक इस्तेमाल किया है और अब हम इसका Review आप तक पहुंचा रहे हैं.

यूनिक फीचर्स:

इस कॉम्पैक्ट वायरलेस स्पीकर का डिजाइन काफी अलग है. यहां JBL या Bose के साउंडबार की तर्ज पर एक 2.1 Hi-Fi स्टीरियो स्पीकर दिया गया है और एडिशनल बेस के लिए सबवूफर डॉक दिया गया है. यानी आप स्टीरियो स्पीकर को अलग से यूज कर सकते हैं और बेस के लिए डॉक में रखकर यूज कर सकते हैं. स्टीरियो स्पीकर को वायरलेस तरीके से यूज किया जा सकता है लेकिन डॉक को इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई की जरूरत होती है. यहां सबवूफर में ड्राइवर्स डाउनफायरिंग है, जिस तरह JBL के साउंडरबार के साथ आपको अलग से सबवूफर दिया जाता है. JBL साउंडबार के साथ भी दिए जाने वाले सबवूफर में ड्राइवर्स डाउनफायरिंग मिलते हैं.

Advertisement

img_20190720_095459_072019085012.jpg

स्पेसिफिकेशन्स एंड कनेक्टिविटी:

यहां कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 4.2 का सपोर्ट दिया गया है, जोकि मल्टी-इनपुट कनेक्शन को सपोर्ट करता है. साथ ही आप ऑक्स वायर से भी अपने स्मार्टफोन का किसी भी डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं. यहां पावर आउटपुट की बात करें तो टोटल 26W (3Wx2 + 20W डाउनफायरिंग) का आउटपुट मिलेगा. इसकी फ्रिक्वेंसी रेंज 90Hz से 20KHz तक है. यहां बैटरी की जरूरत के लिए स्टीरियो स्पीकर में 1500mAh की इन-बिल्ट बैटरी दी गई है. इस स्पीकर में Amazon वॉयस असिस्टेंट Alexa का भी सपोर्ट दिया गया है. साथ ही कॉलिंग फैसिलिटी के लिए यहां इन-बिल्ट माइक्रोफोन्स भी दिए गए हैं.

img_20190720_095510_072019085026.jpg

बिल्ड क्वालिटी:

ये एक टेबल टॉप डिजाइन वाला स्पीकर है, जहां स्टीरियो स्पीकर को सबवूफर से डिटैच किया जा सकता है. इसकी बॉडी में प्रीमियम लुक वाले मेष फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है और टॉप में वूडन फिनिशिंग दी गई है. सबवूफर में डाउनफायरिंग ड्राइवर दिया गया है. वहीं सबवूफर डॉक में बैक में चार्जिंग पोर्ट और ऑक्स-इन पोर्ट मौजूद है. बाकी के बटन्स स्टीरियो स्पीकर्स में दिए गए हैं, ताकि आप इसे अलग से इस्तेमाल कर सकें. यहां पावर ऑन/ऑफ, ब्लूटूथ और वॉल्यूम रॉकर्स मौजूद हैं. इनकी मदद से ही सारे फंक्शन किए जा सकते हैं. ध्यान रहे स्पीकर ऑन करने के लिए आपको पावर बटन को 3 सेकेंड तक दबाकर रखना होगा. बाकी स्टीरियो में भी चार्जिंग पोर्ट और ऑक्स-इन पोर्ट दिया गया है. ओवरऑल डिजाइन की बात करें तो इसका डिजाइन काफी यूनिक है और प्रीमियम लुक वाला है. केवल वाइट और रेड के कॉम्बिनेशन में जो कंपनी का लोगो स्पीकर के टॉप में और सबवूफर डॉक में बॉटम में दिया गया है, वही इसका शो खराब करता है. कंपनी इसके लोगो प्लेसमेंट और कलर चॉइस को लेकर कोई दूसरा ऑप्शन देख सकती है. 

Advertisement

img_20190720_095548_072019085041.jpg

परफॉर्मेंस:

परफॉर्मेंस की बात हम दो तरह से करेंगे. पहला स्टीरियो स्पीकर की परफॉर्मेंस और दूसरा सबवूफर डॉक की परफॉर्मेंस. शुरू करें तो सबसे पहले स्टीरियो स्पीकर की बात करें तो करते हैं यहां लेफ्ट और राइट में कंपनी ने दो ड्राइवर्स दिए हैं और हमने इसका इस्तेमाल क्लासिकल, साइकेडेलिक रॉक, जैज, रॉक, डबस्टेप, EDM, BDM, मेटल, ट्रांस और फोक जैसे कई जॉनर्स के साथ किया है. मैं यहां कहने में काफी खुश हूं कि लगभग सारे जॉनर्स में ये स्टीरियो स्पीकर काफी कमाल का आउटपुट देता है. यानी Highs, Mids और Lows सारे क्लियर हैं और काफी शार्प हैं. इस स्टीरियो स्पीकर से आप कुछ अमाउंट में बेस भी फिल कर सकते हैं. मिड्स और हाई काफी शार्प हैं और क्रिस्पी हैं. यहां सराउंड भी बेहतर है और लाउडनेस भी ड्राइवर साइज के हिसाब से काफी अच्छी है. केवल चैनल सेपेरेशन को लेकर हमें थोड़ी सी शिकायत है. ऐेलेक्सा यूज करने के लिए आपको Lumiford U Smart ऐप को यूज करना होगा और ये बेहद बेहतर तरीके से काम करता है. गौर करने वाली बात ये भी है कि आमतौर पर वायरलेस स्पीकर्स के माइक्रोन या कॉलिंग सपोर्ट फीचर केवल नाम के होते हैं, लेकिन ये स्पीकर कॉलिंग के लिए भी बेहतर है. 

Advertisement

img_20190720_095525_072019085059.jpg

अब दूसरी तरफ बात करते हैं सबवूफर डॉक की तो आपको बता दें यहां डाउनफायरिंग ड्राइवर्स का इस्तेमाल किया गया है और स्टीरियो को अटैच करने के बाद ही इसे यूज किया जाता है. इसके ऑडियो आउटपुट ने भी हमें काफी इंप्रेस किया. हमने इसमें इलेक्ट्रो-ट्रांस, EDM, और BDM और क्लासिकल ट्रैक्स को खासतौर पर टेस्ट खास किया और ड्राइवर साइज के हिसाब से बेस आउटपुट बेहतरीन है. केवल आप सब-बेस के लिए थोड़ा निगेटिव साइड में रख सकते हैं. यानी ओवरऑल ऑडियो क्वालिटी काफी इंप्रेसिव है. कॉम्पैक्ट साइज में बेहतरीन ऑडियो क्वालिटी देने के लिए कंपनी की तारीफ करना चाहूंगा. बाकी बैटरी को लेकर भी आपको कोई शिकायत नहीं आएगी.

निगेटिव फैक्टर:

कंपनी ने कॉम्पैक्ट साइज में क्लिन और क्रिस्प ऑडियो क्वालिटी के साथ जहां हमें एक तरफ इंप्रेस किया है तो वहीं इसके ट्रू वायरलेस नहीं होने पर थोड़ी दिक्कत भी है. क्योंकि सबवूफर डॉक के साथ स्टीरियो स्पीकर कमाल की ऑडियो क्वालिटी देता है लेकिन डॉक को बिना इलेक्ट्रिसिटी प्लग के इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है. ऐसे में जो इस स्पीकर की कीमत रखी गई है, वो इससे इत्तेफाक नहीं रखती है. क्योंकि यदि किसी यूजर को एडिशनल बेस के लिए इसके डॉक को प्लग-इन अगर करना ही है तो वो बाजार में उपलब्ध किसी भी 2.1 या 5.1 स्पीकर में ही पैसे लगाना चाहेगा. अच्छी क्वालिटी के 2.1 स्पीकर्स बाजार में 3 हजार रुपये से भी कम में मिल जाते हैं और रही बात स्टीरियो स्पीकर की तो इसे अलग से इस्तेमाल करते वक्त बेस के लिए समझौता करना पड़ता है, ऐसे में Boat Stone 700A जैसे स्पीकर्स में पैसे लगाना ज्यादा बेहतर होगा. इसमें भी ऐलेक्सा का सपोर्ट और अच्छी ऑडियो क्वालिटी मिलती है. मेरी समझ से यदि Lumiford को अपने इस स्पीकर को सही मायने में बेचना है तो इसकी कीमत 5 हजार रुपये के आसपास कर देनी चाहिए. बाकी कॉम्पैक्ट और लुक इसके पॉजिटिव फैक्टर हैं ही.

Advertisement

down-firing-speaker_072019085125.jpg

फैसला:

Lumiford 2.1 Subwoofer Dock कॉपैक्ट साइज में बेहतरीन क्वालिटी, यूनिक डिजाइन और प्रीमियम लुक वाला स्पीकर है. हमारी समझ से केवल इसकी कीमत भारतीय बाजार के हिसाब से ज्यादा है.

रेटिंग- 8/10

Advertisement
Advertisement