scorecardresearch
 

Xiaomi Redmi K20 Pro क्विक रिव्यू – जानें कैसा है ये 'Most Hyped' स्मार्टफोन

Xiaomi K20 Pro Quick Reveiw - पिछले कुछ समय से लगातार इस स्मार्टफोन का हाइप बना हुआ था. चीन में ये पहले ही लॉन्च हो चुका है. 

Advertisement
X
Xiaomi Redmi K20 Pro
Xiaomi Redmi K20 Pro

Xiaomi Redmi K20 Pro भारत में लॉन्च हो चुका है. ये स्मार्टफोन Redmi का फ्लैगशिप है. इससे पहले भी कंपनी ने प्रीमियम सेग्मेंट के स्मार्टफोन लॉन्च किए थे, लेकिन जितनी संभावनाएं इस स्मार्टफोन में हैं वो उनमें नहीं थीं. Mi Mix 2 इसका उदाहरण है. बेहतरीन स्मार्टफोन था, अच्छा डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स भी. लेकिन कीमत एक समस्या थी.

Redmi K20 Pro की शुरुआती कीमत 27,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट की है. वहीं इसके 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये रखी गई है. दूसरी तरफ Redmi K20 की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 21,999 रुपये रखी गई है. ये कीमत 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है, वहीं 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये रखी गई है. Redmi K20 सीरीज की पहली सेल 22 जुलाई से होगी. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट, शाओमी की वेबसाइट और मी होम स्टोर्स से खरीद पाएंगे. कंपनी ने Redmi K20 Pro का सिग्नेचर एडिशन भी लॉन्च किया है और कंपनी ने इसकी कीमत 4,80,000 रुपये रखी है.

Advertisement

Xiaomi इस स्मार्टफोन की कीमत आक्रामक रखने की कोशिश जरूर की है. Redmi K20 Pro को कुछ समय तक यूज करने के बाद हम आप तक ये क्विक रिव्यू लेकर आ रहे हैं. क्विक रिव्यू में हम आपको इस स्मार्टफोन के रियल लाइफ यूसेज के बारे में बताएंगे. ओवरऑल डिजाइम कैसा है, फोटोज कैसी क्लिक होती हैं, डिस्प्ले कैसा है, लुक और फील के बारे में बताएंगे. इसे आप रिव्यू न समझें, फुल रिव्यू के लिए आपको कुछ समय का इंतजार करना होगा. क्योंकि फुल रिव्यू में हम पूरी तरह से स्मार्टफोन को परखते हैं.

k20-moss_071619075501.jpg

बिल्ड क्वॉलिटी, लुक एंड फील

Redmi K20 Pro एक सॉलिड बिल्ड क्वॉलिटी का स्मार्टफोन है. 3D ग्लास फिनिशि का बैक है. फ्रंट और बैक दोनों पैनल पर ही Gorilla Glass 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है. फोन थोड़ा भारी लगता है, लेकिन होल्ड करना काफी आसान है. डिस्प्ले बड़ी होने के बावजूद आप इसे एक हाथ से आराम से यूज कर सकते है. फोन स्लीक भी है. पूरी डिस्प्ले मिलती है आपको और नीचे की तरफ चिन है, थोड़े बेजल्स हैं.

फोन स्लिपरी है और फिंगरप्रिंट मैग्नेट भी है. रियर की तरफ कर्व्ड ऐजेस मिलेंगे. होम बटन एक अलग कलर का है. रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरे हैं और इनमें से सबसे ऊपर वाला कैमरा अलग कलर का है.

Advertisement

pop-up_071619075339.jpg

मोटराइज्ड पॉप अप सेल्फी कैमरा ‘ग्लो’ करता है

हां, आप सेल्फी क्लिक करने के लिए जैसे ही फ्रंट कैमरा ओपन करेंगे, पॉप अप कैमरा ग्लो करता हुआ बाहर निकलेगा. हालांकि इसे आप सेटिंग्स से ऑफ भी कर सकते हैं. क्योंकि इस तरह के फीचर्स कई लोगों को पसंद होते हैं और कई लोगों को नापसंद होते हैं.

k20-disp-moss_071619075550.jpg

डिस्प्ले

Xiaomi Redmi K20 Pro में 6.39 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 भी है. फुल डिस्प्ले और और ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 का है. डिस्प्ले काफी अच्छी है. करलफुल है, ब्राइट है. डार्क मोड यूज करना काफी दिलचस्प है और आपको जरूर पसंद आएगा.

dark-mode_071619075739.jpg

परफॉर्मेंस

Redmi K20 Pro में Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर दिया गया है जो 7nm FinFET बेस्ड है. ये ऑक्टाकोर है और स्पीड 2.84GHz तक है. फोन स्मूद है और फास्ट है. काफी फास्ट है. कई ऐप्स एक साथ यूज करना भी अच्छा है. सबसे अच्छी बात, लोडिंग टाइम न के बराबर है. पुराने ऐप्स ओपन करेंगे तो हूबहू ओपन होगा. कुछ समय के यूज के बाद परफॉर्मेंस के बारे में इससे ज्यादा नहीं बताया जा सकता है. एक साथ दर्जनों ऐप्स ओपन करेक यूज किए हैं फोन में मुझे वैसे कोई लैग महसूस नहीं हुआ है.

Advertisement

अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर फास्ट है. एक दो बार आपको दिक्कत हो सकती है, लेकिन इसके बाद ये अच्छा काम करता है. यूजर इंटरफेस पर कंपनी ने काम किया है. Android 9 Pie बेस्ड MIUI 10 दिया गया है, लेकिन अगर आप देखें तो शाओमी ने पिछले कुछ सालों में अपने यूजर इंटरफेस पर काफी काम किया है. मैने काफी टाइम तक डार्क मोड यूज किया और वाकई ये प्रभावित करने वाला है.

क्विक रिव्यू में इससे ज्यादा परफॉर्मेंस टेस्ट नहीं हो सकता है, अब बात करते हैं कैमरा की.

k20-disp-moss-2_071619075651.jpg

कैमरा

Redmi K20 Pro में तीन रियर कैमरे – 48MP, 13 MP और 8MP हैं. Sony IMX सेंसर दिया गया है. कैमरा में कई फीचर्स हैं. 48 मेगापिक्सल के लिए कैमरा इंटरफेस में एक अलग ऑप्शन है. 48MP की तस्वीर क्लिक करने में आम फोटो से थोड़ा ज्यादा समय देना होगा. तस्वीरें शार्प आती हैं, सिर्फ इनडोर में यूज किया है जहां इसक रिजल्ट अच्छा रहा है. फोटोज में डीटेल्स भी हैं और जूम करने पर भी ज्यादा खराब नहीं होती हैं.

सेल्फी कैमरा 20 मेगापिक्सल का है. इसमें भी कुछ फीचर्स हैं. लेकिन सेल्फी कैमरा शुरुआती यूज में उतना प्रभावी नहीं लगा.

बैटरी बैकअप और डीटेल कैमरा रिव्यू जल्द ही हमारी वेबसाइट पर होगा. अब तक के लिए इतना है कि ये स्मार्टफोन बढ़िया है. लेकिन इसके लॉन्च से पहले जितनी हाइप थी, क्या Redmi  K20 Pro इस हाइप पर खरा उतरता है ये हम रिव्यू में जानेंगे.

Advertisement
Advertisement