scorecardresearch
 

CEIR सिस्टम हुआ लॉन्च, चोरी हुए या खोए मोबाइल को खुद कर पाएंगे ट्रैक

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया, अब गायब या चोरी हुए फोन को खोज पाना आसान होगा. सरकार ने इस तरह के फ्रॉड को रोकने के लिए नया पोर्टल Sanchar Sathi लॉन्च किया है. अगर आपका फोन खो जाता है तो तुरंत इस वेबसाइट पर जाकर आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. इसके बाद आपका फोन ब्लॉक हो जाएगा.

Advertisement
X
CEIR सिस्टम हुआ लॉन्च
CEIR सिस्टम हुआ लॉन्च

केंद्र सरकार ने मोबाइल ट्रैकिंग सिस्टम केंद्रीय उपकरण पहचान रजिस्टर (CEIR) लॉन्च कर दिया है. Sanchar Sathi पोर्टल के जरिए लोग अपने गायब या चोरी हो चुके मोबाइल फोन को ब्लॉक कर सकेंगे, या पता लगा सकेंगे. इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी. 

अश्विनी वैष्णव ने कहा, अब गायब या चोरी हुए फोन को खोज पाना आसान होगा. सरकार ने इस तरह के फ्रॉड को रोकने के लिए नया पोर्टल Sanchar Sathi लॉन्च किया है. अगर आपका फोन खो जाता है तो तुरंत इस वेबसाइट पर जाकर आप इसकी शिकायत कर सकते हैं. इसके बाद आपका फोन ब्लॉक हो जाएगा. इतना ही नहीं अगर चोर ने आपकी सिम निकालकर दूसरी सिम डाली तो फोन ब्लॉक हो जाएगा और नई सिम काम नहीं करेगी. 

CEIR के जरिए नागरिकों को चोरी के मामले में अपने स्मार्टफोन को ब्लॉक करने की सुविधा मिलती है. जब कोई नागरिक अपना मोबाइल ब्लॉक करा देता है, तो फिर सरकार फोन को ट्रैक करती है और इसे खोजने की कोशिश करती है. स्मार्टफोन यूजर CEIR वेबसाइट या KYM (नो योर मोबाइल) ऐप के माध्यम से अपना खोया हुआ फोन ब्लॉक कर सकते हैं. 

Advertisement

महाराष्ट्र में CEIR के जरिए 711 फोन हुए बरामद

महाराष्ट्र के ठाणे में पुलिस ने 1.28 करोड़ के 711 फोन बरामद किए हैं. ये फोन खोये थे या चुराये गए थे. पुलिस ने इन्हें बरामद कर इनके मालिकों को सौंप दिया है.पुलिस ने  CEIR का इस्तेमाल कर जनवरी से अप्रैल तक बरामद किए. 

कितना कामयाब CEIR?

CEIR की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, अब तक इस सिस्टम के जरिए 4,77,996 फोन ब्लॉक किए गए हैं. जबकि 2,42,920 फोन ट्रैक किए जा चुके हैं. वहीं 8,498 फोन खोज भी निकाले गए हैं. 

CEIR से जुड़े सभी सवालों के जवाब

1- क्या है CEIR? 

सीईआईआर खोए/चोरी हुए मोबाइल का पता लगाने के लिए दूरसंचार विभाग का नागरिक केंद्रित पोर्टल है. यह सभी दूरसंचार ऑपरेटरों के नेटवर्क में खोए-चोरी हुए मोबाइल उपकरणों को ब्लॉक करने की सुविधा भी देता है ताकि खोए-चोरी हुए मोबाइल का भारत में इस्तेमाल नहीं किया जा सके. अघर कोई ब्लॉक फोन का इस्तेमाल करने की कोशिश करता है, तो उसे आसानी से ट्रैक किया जा सकता है. इतना ही नहीं मोबाइल फोन मिल जाने के बाद इसे नागरिकों द्वारा आसानी से पोर्टल पर अनब्लॉक किया जा सकता है.

2- कब ब्लॉक करें अपना फोन?

- अगर यूजर का फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो उसे IMEI को ब्लॉक करा देना चाहिए. 

Advertisement

3- कैसे ब्लॉक करें अपना फोन?

- संबंधित थाने में फोन खोने या लापता होने की शिकायत दर्ज कराएं. 
- खोई हुई सिम को टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी के जरिए ब्लॉक कराकर नई सिम निकलवाएं. यह जरूरी है, क्योंकि आपको अपना IMEI ब्लॉक करने का अनुरोध सबमिट करते समय इसे प्राथमिक मोबाइल नंबर (इस नंबर पर OTP भेजा जाएगा) के तौर पर देना होगा. 
- पुलिस रिपोर्ट की एक कॉपी, एक पहचान प्रमाण पत्र और मोबाइल बिल की कॉपी अपने पास रखें. 
- CEIR के जरिए IMEI को ब्लॉक करने के लिए रजिस्ट्रेशन करें. इसके साथ ऊपर दिए गए दस्तावेजों की कॉपी सब्मिट करें. 
- फॉर्म सब्मिट होने के बाद आपको Request ID मिलेगी. इससे आप अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकेंगे. 

4- फोन ब्लॉक होने के बाद क्या होगा?

एप्लीकेशन सब्मिट करने के 24 घंटे के भीतर आपका फोन ब्लॉक हो जाएगा. इसके बाद फोन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा. इसके बाद फोन ट्रैकिंग शुरू होगी.

जब आपका फोन बरामद हो जाएगा, आपको इसकी जानकारी दे दी जाएगी. इसके बाद आप अपना फोन ऐप के जरिए अनब्लॉक कर सकेंगे. 

 

 

Advertisement
Advertisement