scorecardresearch
 

जानें सबसे सस्‍ते टैबलेट Aakash2 की खासियत

सस्ते Aakash2 टैबलेट का विनिर्माण करने वाली कंपनी डाटाविंड ने कहा है कि उसने सरकार को सभी एक लाख टैबलेट की आपूर्ति कर दी है. करीब ढाई साल बाद अड़चनों के बीच यह सौदा पूरा हुआ है.

Advertisement
X
Aakash2
Aakash2

सस्ते Aakash2 टैबलेट का विनिर्माण करने वाली कंपनी डाटाविंड ने कहा है कि उसने सरकार को सभी एक लाख टैबलेट की आपूर्ति कर दी है. करीब ढाई साल बाद अड़चनों के बीच यह सौदा पूरा हुआ है.

डाटाविंड को 2011 में आकाश टैबलेट की एक लाख इकाइयों की 49.98 डॉलर प्रति इकाई के मूल्य पर आपूर्ति का ऑर्डर मिला था. उस समय के हिसाब से इसकी कीमत 2,276 रुपये बैठती.

डाटाविंड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनीत सिंह तुली ने कहा, 'हमने अनुबंध के तहत सरकार को पूरी एक लाख इकाइयों की आपूर्ति कर दी है. यह भारत सरकार को सौंप दी जाएगी.'

उन्होंने बताया कि कंपनी अक्‍टूबर, 2011 में पेश टैबलेट के अपग्रेड वर्जन आकाश 2 की 74,700 इकाइयों की आपूर्ति पहले ही कर चुकी है. इसे सी-डैक, नोएडा और आईआईटी-बॉम्‍बे स्‍वीकार कर चुके हैं. बाकी 25,300 इकाइयां आज नोएडा में ट्रांसपोर्टर के पास होंगी.

डाटाविंड को 2011 में आकाश टैबलेट की एक लाख इकाइयों की 49.98 डॉलर प्रति इकाई के मूल्य पर आपूर्ति का ऑर्डर मिला था. उस समय के हिसाब से इसकी कीमत 2,276 रुपये बैठती. तब आईआईटी जोधपुर इस प्रोजेक्‍ट को देख रहा था.

Advertisement

जब टैबलेट की गुणवत्ता पर विवाद होने लगा तो इसे आईआईटी-बॉम्‍बे के हवाले कर दिया गया और डेटाविंड से कहा गया कि वो 2,263 रुपये में आकाश 2 का बेहतर वर्जन पेश करे.

Aakash2 दुनिया का सबसे सस्‍ता टैबलेट है. 12 महीने की वॉरंटी वाले इस टैबलेट की कीमत 2,263 रुपये है, जबकि भारतीय बाजार में मौजूद दूसरे टैबलेट्स की कीमत कम से कम 5,000 रुपये के आसपास है. 

क्‍या है Aakash2 के फीचर्स

1. एप्‍पल के iPad की तरह Aakash 2 में Cortex A8 – 1Ghz का प्रोसेसर है.

2. Aakash 2 में 512MB की RAM है, जो iPad से दोगुनी है.

3. Aakash 2 में 4GB की फ्लैश मेमोरी है जिसे इसके माइक्रो-एसडी कार्ड से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है.

4. वाईफाई सुविधा से लैस Aakash 2 EVDO और 3G डेटाकार्ड को सपोर्ट कर सकता है.

5. Aakash 2 गूगल के एंड्रॉयड 4.0 ऑपरेटिंग सिस्‍टम में काम करता है.

VGA कैमरा, G-sensor, इन्‍टरनल माइक्रोफोन, स्‍पीकर और हेडफोन जैक वाला Aakash2 सभी सुविधाओं से लैस एक ऐसा टैबलेट है, जो कीमत को आड़े नहीं आने देता.

Advertisement
Advertisement