गूगल अपने नए एंड्रॉयड को लॉन्च करने के लिए एक खास इवेंट की तैयारी में
है, जो 29 सितंबर को सैन फ्रैंसिस्को में होगा. यहां एंड्रॉयड 6.0
मार्शमैलो पेश किया जाएगा.
इस इवेंट में एंड्रॉयड के नए वर्जन के साथ गूगल अपने कुछ और प्रोडक्ट भी लॉन्च करेगा. इसमें गूगल की ओर से नेक्सस डिवाइस पेश करने की भी उम्मीद है. एेसा इसलिए क्योंकि गूगल पहले भी नए एंड्रॉयड के साथ नेक्सस स्मार्टफोन लॉन्च करता आया है.
इस इवेंट के लिए गूगल ने मीडिया में प्रेस रिलीज भेजनी शुरू कर दी है. हालांकि इसमें यह साफ नहीं है कि होने वाले आयोजन में गूगल अपने कौन-कौन से प्रोडक्ट लॉन्च करेगा. लेकिन मार्शमैलो के अाने की पूरी उम्मीद है. गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में ही एंड्रॉयड लॉलीपॉप लॉन्च हुआ था.
बहरहाल गूगल ने पिछले महीने ही एंड्रॉयड के नए वर्जन 6.0 मार्शमैलो का डेवलपर वर्जन जारी किया था. यहां क्लिक कर के आप मार्शमैलो का डेवलपर SDK डाउनलोड कर सकते हैं.