Adblock ने एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स को अनचाहे ऐड से निजात दिलाने के लिए एक खास Adblock Plus नाम का एक ब्राउजर बनाया है. इस ब्राउजर को यूज कर के आप अनचाहे ऐड से पूरी तरह से निजात पा सकते हैं. खास बात यह है कि ये ऐप बिल्कुल मुफ्त है.
फिलहाल दूसरे ब्राउजर्स में किसी भी वेबसाइट को खोलने पर उस वेबसाइट पर मौजूद तमाम ऐड लोगों के परेशानी का सबब बनते हैं. उन ऐड की वजह से मोबाइल हैंग और स्लो की भी समस्या बनी रहती है.
इस ऐड ब्लॉक ब्राउजर की सेटिंग में एक ऑप्शन मौजूद है जो आपको किसी भी वेबसाइट के तमाम ऐड ब्लॉक करने की सुविधा देता है. मतलब यह कि आप किसी भी वेबसाइट को बिना किसी ऐड के खोल सकते हैं. .
इस ऐड ब्लॉक ब्राउजर को एंड्रायड के प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है. इस ऐप को यूज करने वाले लोगों ने इस एप के लिए अच्छी प्रतिक्रिया दी है. गौरतलब है कि एप्पल भी अपने iOS 9 में सिस्टम लेवल ऐड ब्लॉक के फीचर पर काम कर रहा है.