scorecardresearch
 

Flipkart: इस दिन शुरू होगी iPhone SE 2020 की सेल, नोट कर लें टाइम

iPhone SE 2020 की सेल की तारीख का खुलासा फ्लिपकार्ट पर कर दिया गया है. ऐपल के इस नए किफायती iPhone की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 20 मई को दोपहर 12 बजे से होगी.

Advertisement
X
iPhone SE 2020
iPhone SE 2020
स्टोरी हाइलाइट्स
  • iPhone SE 2020 की शुरुआती कीमत 42,500 रुपये है
  • iPhone SE में A13 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है.

iPhone SE 2020 की सेल की तारीख का खुलासा फ्लिपकार्ट पर कर दिया गया है. ऐपल के इस नए किफायती iPhone की सेल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 20 मई को दोपहर 12 बजे से होगी.

फ्लिपकार्ट पर iPhone SE 2020 की ऑनलाइन बिक्री किए जाने के साथ ही उम्मीद की जा रही है कि इसे ऑफलाइन ऐपल ऑथोराइज्ड रिसेलर्स के जरिए भी उपलब्ध कराया जाएगा.

iPhone SE 2020 की शुरुआती कीमत 42,500 रुपये रखी गई है. ये कीमत 64GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की है. साथ ही ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड्स और EasyEMI के जरिए 3,600 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी मिलेगा. ऐसे में इसे प्रभावी रूप से 38,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: Vodafone Idea ने शुरू की वॉयस बेस्ड रिचार्ज की सुविधा

वहीं, आपको बता दें इसके 128GB और 256GB स्टोरेज वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 47,800 रुपये और 58,300 रुपये रखी गई है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि क्या इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर इन स्टोरेज वेरिएंट्स पर भी अप्लाई होगा.

Advertisement

iPhone SE 2020 के स्पेसिफिकेशन्स

iPhone SE 2020 में iPhone 8 की तरह डिजाइन में टॉप और बॉटम में थिक बेजल्स के साथ 4.7-इंच रेटिना HD डिस्प्ले दिया गया है. ग्राहकों को ये स्मार्टफोन ब्लैक, वाइट और रेड कलर ऑप्शन में मिलेगा. यहां बैक में ग्लास पैनल दिया गया है. यानी यहां वायरलेस चार्चिंग का सपोर्ट भी मौजूद है.

नए iPhone SE में A13 बायोनिक प्रोसेसर दिया गया है. ये वही प्रोसेसर है जो iPhone 11 सीरीज में मिलता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 12MP का सिंगल कैमरा मौजूद है. साथ ही यहां 4K वीडियो, डुअल-पिक्सल PDAF, OIS, डुअल-टोन और डुअल-LED फ्लैश  का सपोर्ट भी दिया गया है.

सेल्फी के लिए यहां 7MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है. ऐपल का दावा है कि सिंगल चार्ज में इससे 13 घंटों तक वीडियो देखा जा सकता है.  

Advertisement
Advertisement