scorecardresearch
 

Wimbledon 2022: विम्बलडन फाइनल में पहुंचे नोवाक जोकोविच, खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी से टक्कर

सर्बिया के नोवाक जोकोविच विम्बलडन चैम्पियनशिप 2022 के फाइनल में पहुंच गए हैं. फाइनल मुकाबले में जोकोविच का सामना ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से होगा.

Advertisement
X
नोवाक जोकोविच (@Getty)
नोवाक जोकोविच (@Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नोवाक जोकोविच ने फाइनल में जगह बनाई
  • 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब के लिए निक से टक्कर

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने विम्बलडन चैम्पियनशिप 2022 के मेन्स सिंगल्स फाइनल में जगह बना ली है. शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में पहली वरीयता हासिल जोकोविच ने ब्रिटेन के कैमरन नोरी को 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से मात दी. फाइनल में जोकोविच का सामना 10 जुलाई (रविवार) को ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस से होगा.

नौवीं सीड कैमरन नोरी ने शानदार आगाज करते हुए पहला सेट आसानी से 6-2 जीत लिया था. लेकिन उसके बाद वह मोमेंटम बरकार नहीं रख पाए और अगले तीन सेट हारकर मुकाबला गंवा दिया. दोनों खिलाड़ियों के बीच यह सेमीफाइनल मुकाबला दो घंटे और 34 मिनट तक चला.

नोवाक जोकोविच आठवीं बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं. वहीं निक किर्गियोस ने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में जगह बनाई है. निक को सेमीफाइनल मैच में वाकओवर मिल गया था क्योंकि राफेल नडाल ने चोट के चलते टूर्नामेंट से हटने का फैसला कर लिया था.

फेडरर को पीछे छोड़ने का मौका

नोवाक जोकोविच ने अपने करियर में अबतक 20 सिंगल्स गैंड स्लैम टाइटल जीते हैं. यदि वह रविवार को फाइनल मुकाबला जीत जाते हैं तो वह रोजर फेडरर को पीछे छोड़ देंगे. स्पेन के राफेल नडाल 22 टाइटल के साथ सबसे ज्यादा एकल ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी हैं.

Advertisement

महिला एकल का फाइनल शनिवार को

उधर महिला एकल के फाइनल में एलेना रिबाकिना का सामना ओन्स जेब्युर  से होगा. ट्यूनीशियाई खिलाड़ी ओन्स जेब्युर ने जहां सेमीफाइनल मुकाबले में तात्जाना मारिया को 6-2, 3-6, 6-1 हराया. वहीं कजाकस्तान की रिबाकिना ने 2019 की चैम्पियन सिमोना हालेप को 6-3, 6-3 से मात दी.

 

Advertisement
Advertisement