scorecardresearch
 

Novak Djokovic US Open 2022: नोवाक जोकोविच यूएस ओपन से हुए बाहर, कोरोना का टीका नहीं लगवाना पड़ रहा भारी

स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच यूएस ओपन 2022 में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. इस साल यह दूसरा ग्रैंड स्लैम है जिसमें जोकोविच भाग नहीं ले पा रहे है. ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 की शुरुआत से पहले इस स्टार प्लेयर को निर्वासित किया गया था. पुरुषों में नोवाक जोकोविच से ज्यादा सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब राफेल नडाल (22) ने ही जीते हैं.

Advertisement
X
जोकोविच (@Getty)
जोकोविच (@Getty)

सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच यूएस ओपन 2022 में भाग नहीं ले पाएंगे. जोकोविच कोविड-19 प्रोटोकॉल के कारण संयुक्त राज्य अमेरिका की यात्रा करने के लिए योग्य नही हैं क्योंकि उन्होंने कोरोनावायरस का अबतक टीका नहीं लगाया है. जोकोविच ने खुद ट्वीट करके 29 अगस्त से शुरू हो रहे यूएस ओपन से हटने की घोषणा की है. इस साल यह दूसरा ग्रैंड स्लैम है जिसमें जोकोविच भाग नहीं ले पाएंगे. साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले भी जोकोविच को निर्वासित किया गया था.

जोकोविच ने ट्वीट में लिखा, 'अफसोस की बात है कि मैं यूएस ओपन के लिए इस बार न्यूयॉर्क की यात्रा नहीं कर पाऊंगा. प्यार और समर्थन हेतु आपके संदेशों के लिए धन्यवाद. मेरे साथी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं! मैं अच्छे शेप और पॉजिटिव इंटेट में रहूंगा. साथ ही फिर से प्रतिस्पर्धा करने के लिए मौके का इंतजार प्रतीक्षा करूंगा. टेनिस की दुनिया में जल्द ही मिलते हैं.'

वर्ल्ड नंबर-6 नोवाक जोकोविच की यह घोषणा यूएस ओपन के लिए जारी किए जाने वाले ड्रॉ से कुछ घंटे पहले आई है. टूर्नामेंट निदेशक स्टेसी एलास्टर ने अपने बयान में कहा, 'नोवाक एक महान चैम्पियन हैं और यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह 2022 यूएस ओपन में प्रतिस्पर्धा करने में असमर्थ होंगे क्योंकि वह गैर-अमेरिकी नागरिकों के लिए जारी टीकाकरण नीति के कारण देश में प्रवेश करने में असमर्थ है. हम 2023 यूएस ओपन में नोवाक का वापस स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं.'

Advertisement

इस दिग्गज ने बैन को बताया मजाक

टेनिस के दिग्गज जॉन मैकेनरो ने जोकोविच पर लगे प्रतिबंध को 'मजाक' बताया है.  मैकेनरो ने कहा, 'कोरोना महामारी के ढाई साल हो चुके हैं. मुझे लगता है कि दुनिया के सभी हिस्सों में लोग इसके बारे में अधिक जानते हैं. वह यहां खेलने के लिए यात्रा नहीं कर सकता, मेरे लिए यह एक मजाक के समान है. विडंबना यह है कि 2020 और 2021 में कोविड-19 की लहर के दौरान जोकोविच को न्यूयॉर्क में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति दी गई थी. जोकोविच 2011, 2015 और 2018 में यूएस ओपन का खिताब जीत चुके हैं.

नडाल के रिकॉर्ड से एक ग्रैंड स्लैम दूर

नोवाक जोकोविच पिछले महीने सातवां विम्बलडन खिताब हासिल करने के बाद से टेनिस कोर्ट पर नहीं उतरे हैं. विम्बलडन 2022 के जरिए ही उन्होंने 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था. पुरुषों में जोकोविच से ज्यादा सिंगल्स ग्रैंड स्लैम खिताब राफेल नडाल (22) ने ही जीते हैं. जोकोविच ने पिछले महीने कहा था कि वह यूएस ओपन में "खेलने की तैयारी" कर रहे हैं लेकिन अब उनका सपना टूट गया है.


 

Advertisement
Advertisement