यूएस ओपन चैम्पियन और दूसरी वरीयता प्राप्त डेनिल मेदवेदेव ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई. पहले दो सेट गंवाने के बाद अच्छी वापसी करके उन्होंने यह जीत हासिल की. जबकि स्टेफनोस सिटसिपास को आगे बढ़ने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई.
मेदवेदेव एक समय दो सेट से पीछे चल रहे थे तथा चौथे सेट में उन्होंने मैच प्वाइंट भी बचाया. उन्होंने आखिर में 4 घंटे 42 मिनट तक चले मैराथन मुकाबले में नौवीं वरीयता प्राप्त फेलिक्स आगर एलियास्सिमे को 6-7 (4), 3-6, 7-6 (2), 7-5, 6-4 से हराया.
Never count @DaniilMedwed out 🙅♂️
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 26, 2022
From two-sets-to-love down, the world No.2 completes the comeback to defeat Felix Auger-Aliassime 6-7(4) 3-6 7-6(2) 7-5 6-4 and advance to his second consecutive #AusOpen semifinal.#AO2022 pic.twitter.com/Pbel08qtGM
आगर एलियास्सिमे पहले दो सेट में हावी रहने के बाद तीसरे सेट के टाईब्रेकर में केवल दो अंक बना पाए और फिर उन्होंने चौथे सेट के 10वें गेम में मेदवेदेव की सर्विस पर मैच प्वाइंट गंवाया. रूसी खिलाड़ी ने इसके बाद आगर एलियास्सिमे की सर्विस तोड़कर मैच बराबरी पर ला दिया.
मेदवेदेव ने निर्णायक सेट के तीसरे गेम में ब्रेक प्वाइंट लिया और फिर यह सेट और मैच अपने नाम किया. सेमीफाइनल में उनका मुकाबला यूनान के सिटसिपास से होगा, जिन्होंने ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में अपना ‘परफेक्ट’ रिकॉर्ड कायम रखते हुए 11वीं रैंकिंग वाले यानिक सिनेर को 6-3, 6-4, 6-2 से पराजित किया.
विश्व रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज सिटसिपास का ग्रैंड स्लैम क्वार्टर फाइनल में रिकॉर्ड 5-0 का है, लेकिन सेमीफाइनल में वह सिर्फ एक बार जीते हैं.
इस बीच महिला वर्ग में तेज गर्मी में हुए मुकाबले में इगा स्वियातेक ने 36 वर्ष की केइया कानेपी को 4-6, 7-6 (2), 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेशकिया. अब उनका सामना डेनियेले कोलिंस से होगा. कोलिंस ने 36 डिग्री सेल्सियस तापमान में खेले गए मैच में एलिजे कोर्नेट को 7-5, 6-1 से हराया.