कॉमनवेल्थ गेम्स के रजत पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज मनदीप जांगड़ा ने पेशेवर सर्किट में जीत से शुरुआत की है. अमेरिका के फ्लोरिडा में अपने पदार्पण मुकाबले में उन्होंने अर्जेंटीना के लूसियानो रामोस को हराया. मनदीप दो महीने पहले ट्रेनिंग के लिए अमेरिका गए थे.
मनदीप ने रामोस के खिलाफ शनिवार को सुपर वेल्टरवेट वर्ग का अपना पहला पेशेवर मुकाबला चार दौर में सर्वसम्मत फैसले में जीता. मनदीप ने फ्लोरिडा के प्रो बॉक्स प्रमोशंस के साथ करार किया है.
एशियाई चैम्पियनशिप 2013 के रजत पदक विजेता 27 साल के मनदीप को 19 मार्च को अपना पहला मुकाबला लड़ना था, लेकिन यह मुकाबला रद्द कर दिया गया.
A glimpse of my first #ProfessionalBoxing match. Have a look. 🥊😍#MandeepJangra #IndianBoxer #ProBoxer #ProBoxing #Athlete pic.twitter.com/yuOZkUckD9
— Mandeep Jangra (@MandeepJBoxer) May 8, 2021
अमेरिकी कोच ऐसा बीर्ड और मार्क फेरेट के साथ ट्रेनिंग करने वाले मनदीप ने कहा, ‘पेशेवर सर्किट में अच्छे प्रदर्शन को लेकर मैं काफी उत्सुक हूं और उम्मीद करता हूं कि अपनी टीम के साथ विश्व चैम्पियनशिप जीतूंगा.’